मुख्यमंत्री को भेंट किया पैलेस ऑन व्हील्स को मिला पटवा अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड
जयपुर, 20 मार्च। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने पैलेस ऑन व्हील्स को मिला पटवा अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड भेंट किया। राजे ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों एव पूरी टीम को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में विगत 4 वर्षो में पर्यटन विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिनसे राजस्थान ने विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बनाई है। यहां सैलानियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। इसका श्रेय पर्यटन के आधारभूत ढ़ाचे में सुधार, पर्यटक सुविधाओं में वृद्धि और प्रभावी कैम्पेनिंग को जाता है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि पैसिफिक एरिया ट्रेवल राइटर्स एसोसिएशन (पटवा) की ओर से आईटीबी बर्लिन के दौरान आयोजित समारोह में आरटीडीसी एवम् भारतीय रेलवे के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित लग्जरी पर्यटक ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को टूरिस्ट ट्रेन ऑफ द ईयर की श्रेणी में पटवा अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया गया था। यह अवार्ड केन्द्रीय पर्यटन एवम् संस्कृति राज्य मंत्री श्री केजे अल्फॉन्स से गत 8 मार्च को पर्यटन निदेशक प्रदीप कुमार बोरड़ ने ग्रहण किया था।
palace on wheels awards,Palace on Wheels wins Tourist Train of the Year award,palace on wheels rajasthan,palace on wheels information