जेरोधा का क्लाइंट बेस पहुंचा 7 लाख के पार
कॉइन-भारत के इस पहले डायरेक्ट म्यूचल फंड प्लेटफॉर्म तथा इक्विटी प्लेटफॉर्म ने 1000 करोड़ से भी अधिक मूल्य के निवेश को बनाया आसान 
सभी एक्सचेंज और सेगमेंट पर हासिल टर्नओवर के आधार पर बना भारत में सबसे बड़ा रिटेल ब्रोकर 
हर माह नए क्लाइंट के जुडऩे की मात्रा के लिहाज से भारत में सबसे बड़ा वेंचर 
जयपुर, 20 मार्च 2018। भारत की प्रमुख टेक्नोलॉजी संचालित ब्रोकरेज फर्म जेरोधा आज जारी वित्तीय वर्ष के लिए अपने सकल वृद्धि आंकड़ों की घोषणा की साथ ही अपने डायरेक्ट म्यूचल फंड प्लेटफॉर्म-कॉइन के विवरण भी साझा किए।  
 वर्तमान में जेरोधा के पास पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में संपूर्ण भारत में 7 लाख से भी अधिक का यूजर बेस है पिछले एक साल में ही जेरोधा ने 249 प्रतिशत की दर से क्लाइंट्स को जोड़ते हुए (वित्तीय वर्ष 17-18) शानदार वृद्धि की है।कॉइन भारत का पहला डायरेक्ट म्यूचल फंड तथा इक्विटी प्लेटफॉर्म है जो खरीददारों को सीधे असेट मैनेजमेंट कम्पनीज से पूरी तरह कमीशन फ्री ऑनलाइन म्यूचल फंड खरीदने का अवसर देता है कॉइन के जरिये खरीदे गए म्यूचल फंड डीमैट के रूप में होते हैं, इसके साथ ही खरीददार को सभी शेयर्स, म्यूचल फंड और करंसी के लिए एक पोर्टफोलियो की सुविधा भी मिलती है कोई भी व्यक्ति किसी भी समय एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू बंद या मोडिफाई कर सकता है और पहले 25,000 रूपये मूल्य का निवेश फ्री होगा। 
इस विकास के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जेरोधा के संस्थापक और सीईओ, नितिन कामथ ने बताया कि एक व्यवसाय के तौर पर वर्ष 2017 हमारे लिए उपलब्धियों से भरा रहा हम सभी एक्सचेंज और सेग्मेंट्स पर टर्नओवर के द्वारा भारत में सबसे बड़े रिटेल ब्रोकर बने हर महीने नए क्लाइंट के जुडऩे की संख्या के आधार पर सबसे बड़े बने और कॉइन के रूप में अकेले सबसे बड़े डायरेक्ट म्यूचल फंड प्लेटफॉर्म के रूप में उभरे हैं अपनी तकनीकी टीम के साथ आगे बढ़ते हुए, आगामी तिमाही में लॉन्च करने के लिए हमारे पास कई नए उत्पादों की तैयारी है इन नई पेशकश को लेकर मैं आशान्वित हूँ और हम अपने वर्तमान तथा नए दोनों ही क्लाइंट्स को इसी तरह की बेहतर सेवाएं देना जारी रखेंगे। इस वित्तीय वर्ष में हम और भी तेज गति से वृद्धि करने में सक्षम होंगे।
कॉइन ने अब तक 1000 करोड़ से भी अधिक मूल्य के निवेश को सम्भव बनाया है और यह अब तक बाजार का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
नितिन ने आगे कहा कि- एक जानकार निवेशक के लिए म्यूचल फंड को सीधे खरीदना सबसे अच्छा विकल्प होता है 25 वर्षों के लिए प्रतिमाह 5000 रूपए की एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) का सीधे या डायरेक्ट निवेश करने का कदम डिस्ट्रीब्यूटर के जरिये निवेश करने पर लगने वाले करीब 28 लाख रूपये के कमीशन की सीधे-सीधे बचत कर सकता है वहीं डीमैट में डायरेक्ट म्यूचल फंड की खरीदी करने से सिंगल पोर्टफोलियो व्यू की सुविधा का भी लाभ मिलता है। 
राजस्थान में जेरोधा के दफ्तर भीलवाड़ा, जयपुर तथा उदयपुर में हैं वित्त वर्ष 2017-18 के अंर्तगत जेरोधा ने अपने चार पार्टनर ऑफिसों के टचपॉइंट के साथ, 18,535 से अधिक के क्लाइंट बेस सहित करीब 349 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। जयपुर में जेरोधा के पास 2 पार्टनर ऑफिसों के साथ 4871 से अधिक क्लाइंट्स हैं और वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए इसने 321 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है। अपने क्लाइंट्स की बढ़ती जरूरतों के मैनेजमेंट के लिए वर्तमान में पूरे भारत में जेरोधा के 94 पार्टनर ऑफिस, 22 ब्रांचेस तथा 6 सपोर्ट,कॉल तथा ट्रेड ऑफिस कार्यरत हैं।
ZERODHA’S CLIENT BASE GROWS OVER TO 7 LAKHS,zerodha jaipur branch rajasthan