जयपुर। लम्बे समय के अंतराल के बाद नगर निगम जयपुर को स्थाई मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मिल गया। स्वायत्त शासन विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर जगदीश फुलवारिया को जयपुर नगर निगम में सीएफओ लगाया है। फुलवारिया अभी अजमेर नगर निगम में सीएफओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं नगर निगम जयपुर में सहायक अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया को सीएफओ का अतिरिक्त चार्ज दे रखा था। गौरतलब रहे कि पिछले कुछ माह से राजधानी जयपुर में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है। इसको देखते हुए नगर निगम आयुक्त रवि जैन ने स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी से बात कर यहां सीएफओ लगाने की मांग की थी।
Order Birthday Gifts Online Delivery in India
ReplyDeleteBest gifts for holi online delivery in India
Send Gifts To India Online
Send Cakes To India Online
Send Birthday Gifts Online Delivery in India