कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में सौतेला व्यवहार कर रही है भाजपा सरकार : पायलट
जयपुर, 19 मार्च। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट आज करौली जिले के दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने गत् 25 दिनों से जिला मुख्यालय पर आम लोगों द्वारा दिए जा रहे धरने का समाप्त करने हेतु आह्वान किया।
पायलट ने गत् 25 दिनों से जनता की विभिन्न मांगो को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनता की तमाम माँगो को सुनने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ से फीडबैक लेने के बाद जनता से धरने को समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रदेश में कार्यकाल लगभग समाप्त होने वाला है और पिछले साढ़े चार वर्षो में जिस तरह का भाजपा का कार्यकाल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि इनकी रीति-नीति में जनता की सेवा करना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 दिनों से यहाँ जनता सरकार के खिलाफधरना दे रही है, लेकिन इस गूंगी-बहरी सरकार को जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस जिले में कांग्रेस के तीन विधायक है, इसलिए ये बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस जिले की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
पायलट ने जनता से धरने को समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि पिछले 25 दिनों से जिस तरह से आम-जनता की समस्याओं के लिए कांग्रेस संघर्ष कर रही है और जिस प्रकार कांग्रेस को आम जनता का समर्थन मिल रहा है, उससे संकेत मिलता है कि भाजपा सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश व्याप्त है और जनता भाजपा को जड़ से ऊखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकाल अब कुछ ही महीनों को बचा है, मैं आश्वासन देता हूँ कि आगामी समय में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम जनता की प्रत्येक वाजिब माँग को पूरा करेंगे। इस दौरान धरने दे रहे ग्रामीणों को सपोटरा विधायक एवं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष रमेशचन्द मीणा ने भी सम्बोधित किया। पायलट के जयपुर से करौली पहुंचने के दौरान विभिन्न स्थानों पर कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया।