गणगौर माता की शोभायात्रा वैभव और धूमधाम के साथ निकली
जयपुर, 20 मार्च, 2018। राजस्थान के लोकपर्व गणगौर को लेकर राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में विशेष आयोजनों को दौर जारी है। गणगौर माता की सवारी शाम 6 बजे त्रिपोलिया गेट (सिटी पैलेस) से आरंभ हुई, जहां से यह त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार से होती हुई ताल कोटोरा में सम्पन्न हुई। इस पर्व का अयोजन राजस्थान का पयर्टन विभाग, जिला प्रशासन, महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्र्रहालय ट्रस्ट और नगर निगम जयपुर संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। पर्यटकों को इस नयनाभिराम शोभायात्रा को देखन के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने हिन्द होटल की छत पर की गई थी जहां से वे इस रंगबिरंगी शोभयात्रा का नजारा न केवल देख सकेंगे हैं अपितु कैमरे में भी कैद कर सके। राजस्थान पयर्टन विभाग की अंदर से इस रंगबिरंगी शोभयात्रा का सीघा प्रसारण फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया जा रहा है।
त्योहार और पर्वों में वर्षों से बदलाव आते रहे हैं, तथापि गणगौर की शोभायात्रा वही अपनी पारम्परिकता को कायम रखे हुए है। इस दौरान पर्यटक एवं आगंतुकों को परम्परागत नृत्य और कच्छी घोड़ी, कालबेलिया नृत्य बहरूपिया कला, गेर और चक्री सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलते हैं।
इस शोभायात्रा में पारम्परिक तोप धारक वाहन, सजे हुए रथ, सजे धजे घोडेत्रे और ऊंट का लवाजमा शामिल हुऐ। गणगौर की सवारी के अंत में ढाल धारी चोबदार और पारम्परिक वेशभूषा में महिलाएं शामिल हुई।
गणगौर राजस्थान का एक रंगरंगीला त्योहार है जो पूरे राज्य में मनाया जाता है। तथापि विशेष उल्लेखनीय तौर पर इसे उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, नाथद्वारा और बीकानेर में मनाया जाता है। उदयपुर में भी इस पर्व को दो दिवसीय मेवाड़ महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
Post a Comment