वीणा समूह का वार्षिक उत्सव नये अंदाज में सम्पन्न 
जयपुर। राजस्थान की संस्कृति, कला, संगीत एवं साहित्य को देश-विदेश तक पंहुचाने एवं नये पीढी में प्रचारित करने की श्रृंखला में ‘वीणा समूह‘ द्वारा प्रतिवर्ष सालाना उत्सव का शानदार आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष का समारोह ‘ज्ञानजी अद्धेता फार्म हाउस‘ के भव्य एवं मनोहारी प्रांगण में आयोजित किया गया। 

प्रवेश द्वार पर आगन्तुकों के स्वागत के लिए कच्ची घोड़ी नृत्य पर थिरकते कलाकार, सुकून भरी सजावट के साथ चमकती-दमकती रोशनी से रंग-बिरंगी जगमगाती लाईटस, एवं सुरीले संगीत की स्वर लहरियों ने माहौल को खुशनुमा एवं उत्सवी परिवेश को जीवन्त बना दिया। बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपूतली शो एवं चरी, घूमर एवं ग्रामीण भवई पर लोक कलाकारों ने एक से बढकर एक करतब दिखाकर सभी को अचम्भित कर दिया। 
इस ऐतिहासिक संध्या की मुख्य प्रस्तुति वीणा द्वारा प्रोत्साहित की जा रही एवं पाली मारवाड की नवोदित गायिका मैना राव का मांड व लोकगीत गायन तथा उनकी खासतौर की आवाज में शमशाद बेगम के गाए गीतों की प्रस्तुतियां रही। बीकानेर से आये मुकेश चांवरियां ने ठेठ राजस्थानी गीतों तथा भरतपुर की निशु शर्मा ने ब्रज एवं राजस्थानी के साथ मदनमोहन जी के गीत गाकर श्रोता एवं दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। समारोह में मिस राजस्थान विजेता एवं मिस इन्डिया की फर्स्ट रनरअप तथा विश्व सुन्दरी के लिए नामांकित सिमरन शर्मा ने राजस्थानी गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
समारोह का मुख्य आकर्षण वीणा द्वारा हाल ही में तैयार किये ‘जय जय राजस्थान‘ गीत का प्रदर्शन रहा जिसमें राजस्थान के गौरवशाली इतिहास एवं वर्तमान को अत्यन्त प्रभावी एवं मनोहारी रूप में प्रस्तुत किया गया है। समारोह का संगीत निर्देशन दीपक माथुर ने किया। 

इस यादगार संध्या के साक्षी केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सुुमित्रा सिंह, विधानसभा के मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, जी.राजस्थान के हैड जगदीश चन्द्र सहित वरिष्ठतम आई.ए.एस. अधिकारी अशोक जैन, जे.सी. महान्ति, कुंजीलाल मीणा, महेश शर्मा, डा. समित शर्मा, दामोदर शर्मा, राजेन्द्र भाणावत एवं जयपुर के महापौर अशोक लाहौटी सहित राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी शहर के कला ,साहित्य एवं संगीतप्रेमी, कई बैंकों के जी.एम. व विभिन्न शिक्षा समूहों के निदेशकों सहित मीडिया से जुडे़ गणमान्य नागरिक व दिल्ली, चैन्नई, मुम्बई, रायपुर, मकराना, प्रतापगढ़, न्यूयार्क आदि शहरों से पधारे मेहमान बनेें जिन्होंने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया एवं विभिन्न व्यंजनों का रसास्वादन किया।
veena music program in jaipur,veena music early program,original ghoomar song download