हृदय रोगियों के लिए निशुल्क ऑपरेशन शिविर, सीएम राजे ने की हृदय रोगियों के लिये घोषणा, राजकोट जाने के लिए यात्रा के लिए 5 हजार, प्रत्येक रोगी को मिलेगी राशि जयपुर। श्री सत्य साई हार्ट हाॅस्पीटल राजकोट एवं श्री सत्य साई सेवा संगठन राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 25 मार्च को जयपुर स्थित श्री सत्य साई महिला काॅलेज में विशाल निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में इस सेवा समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस समारोह का प्रारंभ ही बच्चों द्वारा वेदपाठ से होता हो, उसकों सेवा परमोधर्म का पाठ पढ़ाने की आवश्यकता नहीं। यहां के शिविर का उत्साह, सेवा और समर्पण प्रेरणादायी है। श्री सत्य साई बाबा के पांच मूल्यों को जो भी अपना लेते है,
उनकी सभी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाती हैं। राजे ने अपने उद्बोधन में ऐसा ही अस्पताल राजस्थान में भी खोलने का प्रयास करने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि अस्पताल की स्थापना में सरकार की तरफ से पूरा समर्थन रहेगा। समारोह की शुरूआत में बाल विकास के बच्चों द्वारा वेदपाठ किया गया। नाम स्मरण-भजनों के बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति न्यायमूर्ति कल्पेश झवेरी ने अपने अनुभव बताते हुए यह विश्वास दिलाया कि श्री सत्य साई अस्पताल जो गुजरात में है, उनसे वे प्रारंभ से ही जुडे हैं तथा वे राजस्थान में भी ऐसा निःशुल्क अस्पताल खुलवाने में हर संभव प्रयास करेगें।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने संगठन के प्रयास की तारीफ करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। समारोह के प्रारंभ में सत्य साई हार्ट हाॅस्पीटल, राजकोट के ट्रस्टी मनोज भीमानी के अस्पताल की वीडियों क्लीपिंग बताई। राजस्थान सत्य साई सेवा संगठन के राज्याध्यक्ष मनोज बतरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि इस समारोह में लोकतंत्र के चारों स्तंभ विद्यमान है, जो मानव सेवा को संकल्पित है। उन्होने संगठन की गतिविधियों की चर्चा करते हुए विभिन्न सत्य साई परियोजनाओं का परिचय दिया। समारोह के अंत में श्री सत्य साई हार्ट हाॅस्पीटल के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भीमानी ने आभार व्यक्त करते हुए विष्वास दिलाया कि राजस्थान में श्री सत्य साई हार्ट हाॅस्पीटल की स्थापना के संबंध में मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को साकार करने का पूरा प्रयत्न करेगें। भीमानी ने बताया कि राजकोट अस्पताल में पिछले 18 वर्षो में 13 लाख दर्दियों की जाचं की गई, जिनमें से 13 हजार सफल आॅपरेशन किए गये। इस शिविर मे 605 हृदय रोगियों की जाचं की गई, जिनमें से 200 से अधिक रोगियों को आॅपरेषन के लिए चुना गया, उन्हें राजकोट अस्पताल में आॅपरेषन की तारीख दी गई। भीमानी ने बताया कि बहुत जल्दी ही अहमदाबाद नगर में भी 300 बेड के श्री सत्य साई चिल्ड्रन हार्ट हाॅस्पीटल का शुभारंभ किया जाने वाला है। इस समारोह में सांसद रामचरण बोहरा, महापौर अशोक लाहोटी व अधिवक्ता सुधीर गुप्ता, ट्रस्टी गौतम भाई चैकसी तथा कंचन भाई झवेरी सहित अनेक गणमान्य नागरिको के साथ हजारो की संख्या में रोगी, परिजन तथा सेवादार उपस्थित थे। समारोह का संचालन विभूति ओझा ने किया।
Post a Comment