जयपुर 27 मार्च। जयपुुर मेट्रो द्वारा राॅयल ब्रदर्स, बैंगलूरु के साथ ई-फीड़र सेवा के रूप में राजस्थान में अपनी तरह की पहली वेब आधारित, जीपीएस ट्रेकिगं से नियंत्रित, कैशलेस सुविधा के साथ, पब्लिक शेयरिगं स्कीम के तहत पुरुष एवं महिला दोनो उपयोगकर्ताओं के लिए यूनिसेक्स टाईप की 5-5 नई एक्टिवा-4जी मोबाईक मानसरोवर एवं मेट्रो रेलवे स्टेशन पार्किगं पर उपलब्ध कराई जा रही है। मांग के अनुसार मोबाईक की संख्या में वृद्वि के साथ यह सुविधा अन्य शेष मेट्रो स्टेशनो से भी शुरु की जायेगी, तथा भविष्य में मेट्रो स्टेशनों से यामहा, बजाज एवेन्जर एवं राॅयल इनफील्ड मोबाईक भी किराये पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। परिचालन निदेशक सी.एस. जीनगर ने बताया कि इस सुविधा के रजिस्ट्रेशन, बुकिंग, प्रकिया एवं उपयोग के लिए मेट्रो यात्रियों,नागरिकों को royalbrothers.com की वेबसाईट पर जाकर उसमे शहर एवं दिनांक का चयन करने के पश्चात् जरुरत के हिसाब से कम से कम 4 घंटो के साथ मोबाईक की टाईप एवं पार्किगं का चुनाव करना होगा। डिजीटल साईनअप के लिए अपना मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ ड्राईविगं लाईसेन्स एवं आधार कार्ड भी अपलोड करना अनिवार्य है, एवं प्रत्येक बुकिंग पर रुपये 500 रिफेन्डेबल सिक्योरिटी देय होगी, जो मोबाईक उपयोग के बाद यात्री के बैंक खाते,ई-वाॅलेट में 2-3 घंटे के अन्दर रिफण्ड हो जायेगी। कैशलेस सुविधा के तहत
कोई भी क्रेडिट—डेबिट कार्ड, नेटबैंकिगं, यूपीआई को ई-वाॅलेट से जोड़ना अनिवार्य है। मोबाईक बुकिंग कन्फर्म होते ही समय एवं पार्किगं स्टेशन के साथ वाहन का विवरण यात्री के ई-मेल पर प्राप्त होगा, जिसे पार्किगं स्थल के प्रतिनिधि को दिखाने पर मोबाईक का उपयोग किया जा सकेगा। यात्रियों को आवश्यकतानुसार अधिकतम 2 आईएसआई प्रमाणित हेलमेट भी निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे। शुरुआत में सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक, कुल 12 घंटे सभी दिन यह सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं आमजन की मांग के अनुसार इसे नियमित दैनिक एवं मासिक यात्रियों के लिए भी विशेष दरों पर बढाया जायेगा तथा प्रथम बार रजिस्ट्रेशन (सामान्य समय 40 मिनिट) के बाद, अगली बार बुकिंग तत्काल हो जायेगी। इस स्मार्ट मोबाईक का किराया 20 रुपया प्रति घंटा (कम से कम 4 घंटे के लिए 80 रुपये) देय होगे एवं यात्रियों को उपयोग की जरुरत के अनुसार मोबाईक में पेट्रोल खुद डलवाना होगा, लेकिन पार्किगं स्टेशन से निकटतम दूरी के पेट्रोल पम्प तक का फ्यूल मोबाईक में उपलब्ध होगा। सुरक्षा मापदण्ड़ो, लाइसेन्स प्रमाणीकरण एवं हैल्पलाईन सुविधा के तहत् मोबाईक जीपीएस नियंत्रित होने के कारण इसका मूवमेन्ट कम्पनी अपने सर्वर पर देख सकती है, तथा सभी मोबाईक आरटीओ से किराये पर काॅमर्शियल उपयोग हेतु रजिस्टर्ड एवं बीमा कम्पनी से इनश्योर्ड है। यात्री किसी भी जानकारी के लिए हैल्पलाईन मोबाईल नम्बर 90195-95595 का उपयोग कर सकते है।
Post a Comment