जयपुर 4 मई 2018 । युवा कथाकार मुरारी गुप्ता के पहले कहानी संग्रह "मोगरी" का लोकार्पण शनिवार शाम को बाइस गोदाम स्थित बोधि प्रकाशन सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पुस्तक पर चर्चा का कार्यक्रम भी होगा। बोधी प्रकाशन के माया मृग ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के साहित्यकार हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ रूपांतरकार और नाट्यकर्मी सौरभ श्रीवास्तव पुस्तक पर बीज वक्तव्य रखेंगे तथा साहित्यकार ओम नगर और युवा कवि तथा समीक्षक डॉ. रेवंत दान पुस्तक पर पत्र वाचन करेंगे।
उन्होंने बताया कि युवा कथाकार मुरारी गुप्ता अपनी किताब कहानियों का पठन करेंगे। माया मृग ने बताया कि मुरारी गुप्ता का यह कहानी संग्रह 'मोगरी' राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग योजना के तहत चुना गया था।
Post a Comment