इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी कम्पनियों तथा व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया

इमाएजिन-2018 सम्पन्न
जयपुर, 09 मई, 2018। इमाएजिन 2018 के दसवें कन्वोकेशन का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ यहां आमेर फोर्ट में कल समापन हुआ। राजस्थान पर्यटन विभाग ईमाएजिन का स्टेट पार्टनर है और राजस्थान में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। समापन समारोह में इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी कम्पनियों तथा व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया। 
इस अवसर पर निदेशक पर्यटन, राजस्थान सरकार प्रदीप बोरड ने इस आयोजन में बाहर से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने इस राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए जयपुर शहर को चुना। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुझे बताया गया कि यह उद्योग एक विशेषज्ञता के रूप में वर्ष 1990 में शुरू किया गया और आज इस क्षेत्र में 10,000 से भी अधिक उद्योग सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं, इस उपलब्धि के लिए मैं यहां उपस्थित सभी एम्मा सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इमाएजिन-2018 जैसे आयोजनों से जयपुर में इवेंट्स के लिए अवसरों में और वृद्धि होगी। 
उन्होंने कहा कि जहां तक राजस्थान की बात है यहां की समृद्ध संस्कृति और विरासत दोनों का ही पर्यटक लाभ उठा सकते हैं। हमारे कई तीज त्योहारों की रंगारंग प्रस्तुतियों के कारण पूरे विश्व से पयर्टक आते हैं और इस शहर को जहां किलों के लिए जाना जाता है वहीं त्योहारों में उन्हें आतिथ्य सत्कार का आनन्द मिलता है। पूरे राजस्थान प्रदेश में हमने कई पहल की है, जिनमें नए संग्रहालयों एवं कला केन्द्रों का निर्माण, हेरिटेज भवनों को पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोला गया। पूरे प्रदेश में प्राचीन स्मारकों का संरक्षण करवाया गया, राज्य में एक सांस्कृतिक नीति बनाई गई, स्थानीय शिल्पकारों, दस्तकारों एवं डिजाइन निर्माण करने वालों को एक विशिष्ट मंच प्रदान किया गया।
बोरड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार हमेशा से ही पर्यटन एवं हेरिटेज परियोजनाओं के आधुनिकीकरण एवं स्थाई पर्यटन के बारे में एक कदम आगे रही है। उन्होंने सरकार द्वारा सर्विस डिलीवरी नेटवर्क ई-मित्र, पूरे राज्य में वाई-फाई सुविधा राज वाई-फाई , आई स्टार्ट आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान में आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप आज ऐसी धरा पर हैं जहां सपने साकार होते हैं। संस्कृति, धरोहर, अथित्य सत्कार, संरचना, सुविधाए इत्यादि के मामले में राजस्थान अन्य प्रदेशों के मुकाबले संभवतः काफी समृद्ध है। यह प्रदेश देश पर्यटन आकर्षण के मामले में अव्वल रहा है, चाहे वे देशी पर्यटका हो या विदेशी। इस आयोजन के अंत में क्लिन्टर केरजो ने शानदार रंगारंग प्रस्तुति दी। पुरस्कार विजेता समारोह के मास्टर आॅफ सेरेमनी अभिनेता था, दिलीप ताहिल।
इस अवसर पर इमाएजिन 2018 के दसवें कन्वोकेशन समापन के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों विजेताओं को तीन श्रेणी में पदक प्रदान किए गए 31 स्वर्ण, 34 रजत एवं 28 कांस्य प्रदान किए गए। विजेताओं के श्रेणीवार नाम इस प्रकार हैं 

विवाह:ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि. द एसी सागा को स्टूडियो नीलाभ को कोठारी एण्ड खेतान वैडिंग के लिए स्वर्ण तथा एवी वेडिंग के लिए कांस्य पदक प्रदान किया गया। विवाह के अलावा सामाजिक आयोजन:ग्लो शो एंटरटेनमेंट के वाॅक आॅन मून को कांस्य,टचवुड एंटरटेनमेंट लिमिटेड के द इनहेच्ड फाॅरेस्ट को स्वर्ण ग्लो शो एंटरटेनमेंट के कलर्स आॅफ लव को रजत पदक प्रदान किया गया। डेस्टिनेशन वैडिंगः टचवुड एंटरटेनमेंट लिमिटेड वाक विद मी स्वीडो को कांस्य, ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि. एवी सागा को रजत तथा स्टूडियो नीलाभ एवी वैडिंग दुबई  को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। डेकोर डिजाइन फाॅर वैडिंग या सोश्यल इवेंटः ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि.के कैम्पस आॅफ इनहेचमेंट को रजत, द कोठारी एण्ड खेतान वैडिंग को स्वर्ण एवं स्टूडियो नीलाभ के एवी वैडिंग दुबई को कांस्य। एक्सक्युजन आॅफ ए स्पोर्ट इवेंटः आॅरा इंटीग्रेटेड साॅल्यूशन्स प्रा.लि. कि नियोन रन को स्वर्ण, मिडास नेक्स्ट मीडिया वण्डर सीमेन्ट 7 साथ क्रिकेट महोत्सव को कांस्य तथा स्पोटर््ज कन्संल्ट (एसवी एडूस्पोर्ट् प्रा.लि. आरएफ जेआर एनबीए स्कूल बास्केटबाॅल प्रोग्राम प्राइमरी को रजत पदक प्रदान किया गया। न्यू आईपी इवेन्ट या एक्टिवेशनः इवेंट क्राफ्टर के तालबेलिया को स्वर्ण एवं 5 गायज प्रोजेक्ट के डेजरिस्टान फेस्ट को रजत इस श्रेणी में कांस्य पदक नहीं दिया गया। आईपी इवेन्ट या एक्टिवेशनः फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के एडम एण्ड आदित्य बिड़ला ग्रुप इनिशिएटिव को कांस्य, विज क्राफ्ट इंटरनेशनल एन्टरटेनमेंट प्रा.लि आईआईएफए अवाॅर्ड 2017 को स्वर्ण तथा इवेंट कैपिटल के विण्डमिल फेस्टिवल को रजत पदक प्रदान किया गया। यूज आॅफ टेक्नोलाॅजी फाॅर इवेंट या एक्टिवेशन: मंत्रा इवेन्ट एण्ड प्रमोशन्स प्रा.लि. के फ्यूचर आॅफ मोबिलिटी, महिन्द्रा आॅटो एक्स्पो ‘18 को रजत, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के स्विफ्ट लांच आॅटो एक्सपो को स्वर्ण, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के 10 ईयर आॅफ सेलिब्रेशन्स आॅफ वायकाॅम 18 को कांस्य, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के ही मारूति सुजुकी एरेना लांच को कांस्य, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के काॅन्सेप्ट फ्यूचर एस लांच को कांस्य पदक प्रदान किया गया। सोश्यल मीडिया एम्पलीफिकेशन या मोबाइल एप्लीकेशन फाॅर इवेन्ट या एक्टीवेशन: फेस वन इवेंट्स एण्ड एक्जीबिशन प्रा.लि. के इण्डिया हैक्स को कांस्य, इवेंट कैपिटल के होण्डा नवी कस्टोमेनिया को रजत तथा इवेंट क्राफ्टर के तालबेलिया को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। एक्जीबिशन स्पेस या रिटेल डिसप्ले या एस्पीरिएंस सेंटर: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के एबीजी टेडेग्स गेटवे 2018 को रजत तथा कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के मारूति सुजुकी आॅटो एक्सपो को स्वर्ण पदक मिला। कंज्युमर एक्टिवेशन (ओवर आॅल): स्पोर्टज कन्सल्ट (एसवी एडू स्पोर्ट्स प्रा.लि.) के मैटल स्क्रेबल चैलेंज को कांस्य, विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के 7अप थामैया नाट्टिन कुरल को स्वर्ण तथा मिडास नेक्स्ट मीडिा के वण्डर सीमेन्ट के साथ 7 क्रिकेट महोत्सव को रजत पदक प्रदान किया गया। पब्लिक इवेंट (टिकट$बिना टिकट): विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा अवाॅर्ड 2017 को स्वर्ण, विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ही हीरो इण्डियन सुपर लीग उद्घाटन समारोह को कांस्य तथा गो बनानाज के टाइम आउट 72 आवर्स को रजत पदक मिला। सिग्नेचर इवेन्ट: गो बनानाज के टाइम आउट 72 आवर्स को स्वर्ण, फेस वन इवेंट्स एण्ड एक्जीबिशन प्रा.लि. के ब्राण्ड बंगलूरू को कांस्य, ईफैक्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के विजाग याचिंग फेस्टिवल को रजत पदक दिया गया। टेलीवाइज्ड इवेंट: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के 63 जियो फिल्मफेयर अवाॅर्ड 2018 को रजत, विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा 2017 को स्वर्ण एवं विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ही हीरो इण्डियन सुपर लीग उद्घाटन समारोह के लिए कांस्य पदक प्रदान किया गया। प्रोडेक्ट या सर्विस लांच इवेंट: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के गुड होम टेªेनिंग को स्वर्ण पदक एवं कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के स्विफ्ट लांच एट आॅटो एक्सपो को रजत पदक प्रदान किया गया। एमआईसीई इवेंट: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के जेडएनएमडी बीएफएफ को रजत, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के नेक्सा एनुअल काॅन्फ्रेंस सिडनी को स्वर्ण, फेस वन इवेंट्स एण्ड एक्जीबिशन प्रा.लि. के डेल चैम्पियन्स काॅन्क्लेव ग्रीस को कांस्य एवं कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के सोनी एनुअल काॅन्फ्रेंस जाॅय आॅफ सोनी को रजत पदक प्रदान किया गया। इंटरनेशनल इवेंटः विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा अवाॅर्ड 2017 को स्वर्ण, फेस वन इवेंट एण्ड एक्जीबिशन्स प्रा.लि के तनीशा बीएएम बैंकाॅक को कांस्य एवं कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के नेक्सा एनुअल काॅन्फ्रेंस सिडनी को रजत पदक प्राप्त हुआ। इंटरनेशनल इवेंट या एक्टीवेशन: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के आदित्य बिड़ला अवाॅर्ड फाॅर आउटस्टेण्डिंग एचीवमेंट को स्वर्ण, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के सोनी एनुअल काॅन्फ्रेंस जाॅय आॅफ सोनी को रजत तथा सीआरआई इवेंट्स प्रा. लि. के पी आई इण्डस्ट्रीज मिशन जुनून को रजत पदक प्रदान किय गया। सरकार के लिए आयोजन: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ग्लोबल एन्त्रप्रेन्योरशिप समिट, उद्घाटन समारोह को रजत तथा ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि.के वैशाख उत्सव को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। सीएसआर इवेंट या एक्टीवेशन इनिशिएटिव: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के 26/11स्टोरीज आॅफ स्ट्रेन्थ को रजत, हंसा इवेंट्स के आरओसीए सौचूल्हे अपना बिटिया का सपना को स्वर्ण तथ बीप एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट प्रा.लि के अरूणा द राइजिंग सन को कांस्य पदक मिला। स्कूल या यूथ एक्टीवेशन: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के डोव सेल्फ एस्टीम प्रोजेक्ट को रजत, एलएक्सएल आईडियाज प्रा.लि. के एनएसई फायनेंशियल क्वेस्ट को कांस्य, बीप एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट प्रा.लि. के क्यूमैथ पायथागोरस फेस्ट के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। प्रोडेक्ट लांच एक्टीवेशन: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के गूगल होम टेªनिंग को रजत, स्पोर्ट कन्सल्ट (एसवी एडूस्पोर्ट्स प्रा.लि.) के मिलो नेशनल क्विज 2017 को कांस्य तथा विबग्योर ब्राण्ड सर्विस प्रा.लि. के एडिडास अल्ट्राबूस्ट ग् लांच का स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। डीलर एक्टीवेशन: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के गूगल होम टेªनिंग को स्वर्ण पदक, बीप एक्सपीरिएंस के नोकिया वेलकम होम को रजत पदक प्रदान किया गया। एंटरटेनमेंट डिजाइन एण्ड एक्सक्यूजन फाॅर वैडिंग/सोश्यल इवेंट: मोक्ष इवेंट्स एण्ड मैपसोर एडवर्टाइजिंग एण्ड इवेंट्स प्रा.लि. के संकटमोचन हनुमान मंदिर वार्षिक महोत्सव को कांस्य, ई फैक्टर एन्टरटेनमेंट प्रा.लि. के द एलिमेंट्स को स्वर्ण तथ मोमेंटम ग्रुप के एक ग्लेमरस एक्स्ट्रावेंजा को रजत पदक दिया गया।
एक्टीवेशन इन स्पोर्ट्स (क्लाइंट/टीम/टूर्नामेंट): लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के सुजुकी जीआईएक्सएक्सआर आईएसएल एक्टवेशन को रजत पदक प्रदान किया गया। सेरेमनी फाॅर स्पोर्ट्स: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के टी20 मुम्बई लीग उद्घाटन समारोह के लिए रजत, सिनेयुग इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के प्रीमियर फुटसाॅल उद्घाटन समारोह के लिए कांस्य तथा विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के हीरो सुपर लीग उद्घाटन समारोह के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इवेंट मैनेजमेंट एण्ड एक्सपीरियंटल मार्केटिंग एज्यूकेशन प्रोग्राम: ईएमडीआई इंस्टीट्यूट आॅफ मीडिया के एज्यूकेशनल प्रोग्राम इन इवेंट मैनेजमेंट को रजत तथा नेशनल एकेडमी आफ इवेंट मैनेजमेंट के यूनिवर्सिटी आॅफ मुम्बई से मान्यता प्राप्त स्नात्कोत्तर स्नातक डिग्री के लिए स्वर्ण पदक से नवाजा गया। माॅल या इनस्टोर एक्टीवेशन: फेस वन इवेन्ट्स एण्ड एक्जीबिशन्स प्रा.लि. के किंगफिशर बाॅल आउट को रजत, वेबग्योर ब्राण्ड सर्विसेज प्रा.लि. के फाइबर कैसल फारबियो फाउण्डरलेण्ड को स्वर्ण तथा सीपीएम इण्डिया के जीएसटी पाठशाला को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। रोडशो एक्टीवेशन: आॅरा इंटीग्रेटेड साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के हाई फाइव को रजत, विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के 7अप तामिहा नाट्टिन कुरल को कांस्य, मिडास नेक्स्ट मीडिया के वण्डर सीमेंट साथ 7 क्रिकेट महोत्सव के लिए कांस्य तथा साॅल्ट एक्सपीरिएंस के नेक्सा सीआईएजेड को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। सेफ्टी इनिशिएटिव इन एन इवेंट या एक्टीवेशनः गो बनानाज के टाइम आउट 72 आवर्स को स्वर्ण एवं बीप एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट प्रा.लि. के अरुणा द राइजिंग सन को रजत पदक दिया गया। इंटीग्रेटेड कम्यूनिकेशन प्रोग्राम फाॅर एन आईपी: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टरक्लास को कांस्य, विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा अवाॅर्ड्स 2017 को रजत तथा विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ही अरिजीत सिंह इण्डिया टूर को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। यूज आॅफ डिजीटल मार्केटिंग फाॅर एन इवेंट या एक्टीवेशन: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के अरिजीत सिंह  इण्डिया टूर को कांस्य,  इवेंट कैपिटल के विण्डमिल फेस्टिवल को स्वर्ण तथा ई फैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के पुष्कर मेले को रजत पदक से नवाजा गया।