ईटूई नेटवर्क्स के एसएमई आईपीओ को 70 गुना अभिदान

जयपुर। फरीदाबाद (हरियाणा) स्थित क्लाउड सर्विस प्रदाता कंपनी ईटूई नेटवर्कस लिमिटेड को एसएमई सेगमेंट में निवेशकों द्वारा अब तक का सर्वाधिक समर्थन प्राप्त हुआ है। कंपनी का इश्यू साइज 22 करोड़ रुपए था जबकि इसे 1545 करोड़ रुपए का अभिदान मिला जो 70 गुना सब्सक्रिप्शन दर्शाता है। एचएनआई हिस्से को 134 गुना एवं खुदरा हिस्से को 13 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन मिला। इसके मर्चेंट बैंकर होलानी कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड थे। यह उनका पहला एसएमई आईपीओ था। होलानी कंसल्टेंट राजस्थान की द्वितिय मर्चेंट बैंकिंग रजिस्टर्ड कंपनी है जिसने हाल ही में अपना मर्चेंट बैंकिंग लाइसेन्स प्राप्त किया है तथा भविष्य में अनेक सफ लतम ईशु लाने के लिए वे प्रयासरत हैं। कंपनी को एसएमई सैगमेंट में निवेशकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ है, जिसे कि अब तक के कुछ चुनिंदा ईशु में गिना जा सकता है, जिन्होंने इतना श्रेष्ठतम समर्थन प्राप्त किया है। कंपनी का ईशू 3 मई को खुलकर 7 मई को बंद हुआ। इस समस्त ईशु का प्रबंधन होलानी कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड ने ही किया है।