राजस्थानी घूमर की धुन पर झूमे फ्रांसिसी

द पैलेस स्कूल के विद्यार्थियों की फ्रांस यात्रा के दौरान
जयपुर, 8 मई: जयपुर के द पैलेस स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों का 14 सदस्यीय दल, फ्रांस के सौमुर शहर में स्थित हाई स्कूल सेंट लुइस के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 11 दिन के लिए वहाँ गया। सेंट लुइस स्कूल, जो कि पैलेस स्कूल का फ्रांस में आधिकारिक पार्टनर है, ने भारतीय दल को अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रित किया था जिसमे भारत के अलावा पोलैंड, चेक रिपब्लिक, स्लोवेकिआ और फ्रांस के 6 विद्यालयों के लगभग 76 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया और अपने विद्यालय व देश का प्रतिनिधित्व किया। प्रिंसिपल उर्वशी वर्मन एवं फ्रेंच टीचर पंकज खंडेलवाल के नेतृत्व में गए इस दल द्वारा विद्यालय एवं प्रदेश के ऊपर दी गयी प्रेजेंटेशन को बहुत सराहा गया। इस दौरान दल के सदस्य फ्रेंच परिवारों के साथ ठहरे तथा फ्रांस की शिक्षा पद्धति, रहन सहन और संस्कृति के बारे में अध्ययन किया। साथ ही साथ इस दल ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को भी फ्रेंच विद्यार्थियों के साथ साझा किया। दल के सदस्यों ने स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामने घूमर प्रस्तुत किया और देखते ही देखते फ्रेंच विद्यार्थी एवं अन्य देशों से आये दल भारतीय विद्यार्थियों के साथ घूमर की धुन पर झूम उठे। अन्य देशों से आये दल एवं फ्रेंच लोगों के लिए रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में बॉलीवुड म्यूजिक पर थिरकना एक नया अनुभव था जिसके लिए उन्होंने भारतीय दल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। 
सेंट लुइस विद्यालय के निदेशक थिएरी बूजेर ने भारतीय दल का स्वागत हिंदी भाषा में किया जो कि भारतीय दल के लिए एक बेहद चैंका देने वाला लेकिन सुखद अनुभव था। इस यात्रा के आखिरी तीन दिन विद्यार्थियों ने पेरिस में बिताये जहाँ उन्होंने एफेल टावर के साथ साथ पेरिस के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस एक्सचेंज की अगली कड़ी में फ्रेंच स्टूडेंट्स का भी एक दल भारत आकर यहाँ के विद्यार्थी परिवारों के साथ रहेगा और भविष्य में दोनों संस्थानों के शिक्षकों के लिए भी ट्रेनिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम्स का आयोजन किया जायेगा।