कृषि मंत्री ने किया हिंगोनियां गौशाला में नए बाड़े और दूध निकालने वाली मशीन का शुभारंभ
जयपुर। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने गौ पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया में दुध निकालने की अत्याधुनिक मशीन एवं गौ वंश हेतु नए बाड़े का उदघाटन किया। गौ पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया की सार संभाल वर्तमान में अक्षय पात्र की सहयोगी संस्था श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट द्वारा की जा रही है| वर्तमान में उक्त गौशाला में लगभग 22,000 गौवंश का पुनर्भरण किया जा रहा है जिससे लगभग 2500 लीटर दुध का उत्पादन किया जा रहा हैै। संस्था प्रधान आर. गोविन्द दास ने बताया की गौशाला में उत्पादित दुध हेतु संस्था श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट द्वारा
कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी एवं विट्रो नेचुरलस के वाईस चेयरमैन जे.के.बैद ने हिंगोनिया गौशाला परीशर में दुध निकालने की मशीन का शुभारम्भ किया। दुध निकालने की इस अत्याधुनिक मशीन से लगभग पंद्रह मिनट में बारह गायों का दुध निकाला जा सकेगा। साथ ही दानदाताओ के सहयोग से निर्मित नए बाड़े का उद्घाटन भी किया गया। बढ़ते हुए गौवंश के संधारण हेतु संस्था दानदाताओं के सहयोग से बाड़ो का निरंतर निर्माण करवाने हेतु प्रयासरत है। मिल्क पार्लर (Milking Machine) जे.के.बैद वाईस चेयरमैन विट्रो नेचुरलस के सहयोग से लगाईं गयी है। इस दौरान मंत्री सैनी ने गौशाला का निरीक्षण किया एवं संस्था द्वारा किये गए प्रगतिशील कार्यो की सराहना की। संस्था द्वारा हिंगोनिया गौशाला में जल्द ही बायो गैस एवं कारकस प्लांट का कार्य भी संपन्न किया जायेगा।
Post a Comment