राजस्थान में स्टीलबर्ड हेलमेट के लकी यूजर्स ने जीता कार एवं स्कूटीज का पुरस्कार
बारां के पवन कुमार नई नवेली कार से घर गए, वहीं सिरोही के कमलेश कुमार और बारां के प्रीतम सिंह ने भी जीती स्कूटी
जयपुर, 19 मार्च, 2018। राजस्थान में दो पहिया वाहन चालकों की मजबूती का कारण है कि, हमेशा स्टीलबर्ड हेलमेट के प्रति सम्मोहित हैं। एशिया के शीर्ष हेलमेट निर्माता, स्टीलबर्ड हाईटेक इण्डिया ग्रहकों को दिए अपने वादे पर कायम रहे हैं और  हाल ही में शुरू किए गए ''स्टीलबर्ड कनेक्ट'' लकी ड्रॉ के विजेताओं की आज घोषणा की है। इनमें पवन कुमार बारां (राजस्थान), नई नवेली ऑल्टो-800 में सवार होकर अपने घर गए, उन्हें स्टीलबर्ड की ओर से वीक एण्ड पुरस्कार के रूप में यह कार तोहफे में मिली वहीं सिरोही के कमलेश कुमार और बारां राजस्थान के निवासी है अपनी चमचमाती नई स्कूटीज का पुरस्कार लेकर अपने घर गए।
इस पहल पर स्टीलबर्ड के प्रबन्ध निदेशक राजीव कपूर ने कहा कि नकली मार्का वाले आईएसआई हेलमेट इस बाजार टक्कर देने के लिए स्टील बर्ड ने काफी सख्त कदम उठाए हैं और स्टीलबर्ड कनेक्ट लांच किया है यह एक ऐसी पहल है जो हमारे ग्राहकों को नकली हेलमेट से बचाए रखेगा।
विजेताओं को कार व स्कूटीज की चाबी सौंपते हुए ग्लोबल ग्रुप हेड सेल्स एण्ड मार्केटिंग स्टीलबर्ड शैलेन्द्र जैन ने कहा ''स्टीलबर्ड अपने इस नए मोबाइल एप्प के माध्यम से स्टीलबर्ड ग्राहकों के लिए एक अभिनव जुड़ाव का उद्देश्य यही रहा है कि उन्हें उचित उत्पाद मिले । इसके साथ ही ग्राहकों को इस ब्राण्ड की प्रतियोगिता से सलग्न रखने का उद्देश्य भी यही है। हमें इस बात की खुशी है कि इस ''राष्ट्र व्यापी'' प्रतियोगिता में इस वीकेण्ड ड्रॉ में राजस्थान के निवासी विजेता रहे।
जैन ने कहा '' स्टीलबर्ड कनेक्ट'' इस सेगमेंट में अपनी तरह की पहली मोबाइल आधारित एप्लीकेशन है जो ग्राहकों को स्टीलबर्ड की रेंज के उत्पादों को सत्यापित करने की सुविधा प्रदान करती है। सभी स्टीलबर्ड 1 जुलाई, 2017 से प्रभावित सभी स्टीलबर्ड उत्पादों पर एक क्यूआर कोड दिया गया है और खरीदार काफी सरलता के साथ इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं
और प्रत्येक ग्राहक जो स्टीलबर्ड उत्पाद उन्होंने खरीदा है इसके असली होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह मोबाइल एप्लीकेशन स्टीलबर्ड की बिक्री प्रचार योजना से इस लक्ष्य के साथ जुड़ी है कि बाजार में केवल प्रमाणित हेलमेट का विस्तार हो सके और यूजर्स को आईएसआई प्रमाणित हेलमेट तथा अन्य उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सके। इस प्रचार योजना के अनुसार स्टीलबर्ड उत्पाद खरीदने वाला प्रत्येक खरीदार जीवनपर्यन्त पुरस्कार दैनिक लकी ड्रॉ के माध्यम से जीत सकता है। इस लकी ड्रॉ में शामिल उपहारों में शामिल ऑटोमोबाइल एसेसरीज में ग्लोव्स, राइडर जैकेट और हैलमेट है तथा सप्ताहंत में स्कूटी/कार जैसे पुरस्कारों को शामिल किया गया है।
विपणन योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए शैलेन्द्र जैन ने कहा यह एप्प स्मार्टफोन के लिए स्टीलबर्ड की प्रमोशनल मार्केटिंग रणनीति के तहत विकसित की गई है। यह एप्प इस ब्राण्ड को नए क्षेत्रों में प्रवेश करने के साथ ही बाजार से नकली स्टीलबर्ड उत्पादों के खात्मे के लिए भी मददगार होगी।'' इस अभियान के माध्यम से स्टीलबर्ड का लक्ष्य बाजार की और 25 प्रतिशत भागीदारी पर आधिपत्य करने का लक्ष्य है। कम्पनी ने इस अभियान को लांच करने के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इस वर्ष के अंत तक विजेताओं को अन्य ऑटोमोबाइल एसेसरीज के साथ ही 40 स्कूटी और 12 कार पुरस्कार स्वरूप देने की योजना है।''
इस अवसर पर सम्मनित कार विजेता पवन कुमार ने कहा''स्टीलबर्ड वास्तव में इस देश में एक श्रेष्ठ हेलमेट ब्राण्ड है। आज यह पुरस्कार जीत कर मैं अपने आपको काफी आनंदित महसूस कर रहा हूं, और इस ब्राण्ड न्यू कार के उपहार के लिए स्टीलबर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह मोबाइल एप्प ग्राहकों को खुशी प्रदान करने के लिए काफी इनोवेटिव माध्यम है, मुझे इस वीकएण्ड लकी प्राइज ड्रॉ में पुरस्कार जीतने पर काफी खुशी की अनुभूति हो रही है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में प्रत्येक माह करीब 85,000 दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है, जो कि पूरे देश में बेचे गए दो पहिया वाहनों का 6.5 प्रतिशत है। अकेले राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2016 में 1022314 दो पहिया वाहन बेचे गए। राज्य में दो पहिया वाहनों की बिक्री कम होने के कारण यह सेगमेंट पहले से ही काफी  संघर्षरत सेगमेंट रहा है। वर्तमान में दो पहिया वाहन उद्योग को उच्च सूची और ग्रामीण संकट के कारण बिक्री में संयम का सामना करना पड़ रहा है।
Steelbird Hi-Tech India Ltd, Asia’s largest Helmet manufacturer
Lucky Steelbird Helmet Users in Rajasthan drive home Cars & Scooties,Pawan Kumar of Baran drives home a brand new Car, while Kamlesh Kumar, Sirohi & Pritam Singh, Baran wins Car & Scooties
Two wheeler drivers in Rajasthan will have one more compelling reason why they should be wearing a Steelbird helmet always.

Reinforcing its commitment towards customers, Steelbird Hi-Tech India limited, Asia’s largest Helmet manufacturer, today announced the lucky draw winners of ‘Steelbird Connect ’.Pawan Kumar, from Baran (Rajasthan), rides home with a brand new Alto 800, as the weekend prize of the contest while Kamlesh Kumar & Pritam Singh both are from Baran have won the scooties. 

Commenting on this initiative of SteelbirdMr. Rajeev Kapur, MD told that, to counter the fake ISI helmets available in the market Steelbird has taken many steps and launch of Steelbird Connect is one of the initiatives to safeguard our customers from fake and counterfeits. 

Handing over the keys to the winner, Mr. Shailendra Jain, Global Group Head- Sales & Marketing (Steelbird) said, “Steelbird has focussed through new mobile app by introducing an innovative engagement for Steelbird consumers. The, ‘Steelbird Connect Mobile App’ is a step towards engaging and gratifying customers for their constant engagement with the brand. We are happy that we have a winner from Kerala of this nation-wide contest.”