पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 28 मार्च को
जयपुर, 22 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी वर्ष 2018-19 के वार्षिक चुनाव 28 मार्च 2018 को सम्पन्न होंगे। चुनावों की मतगणना 29 मार्च 2018 को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद 40 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष के एक पद के लिए अभय जोशी, अशोक भटनागर, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा, सत्य पारीक, हरीश गुप्ता, महासचिव के एक पद के लिए प्रेम शर्मा, मुकेश चौधरी, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘, कोषाध्यक्ष के एक-पद के लिए डी.सी. जैन, रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष के दो-पदों के लिए गिरधारी लाल पारीक, देवेन्द्र सिंह, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, पवन पारीक, मुकेश पारीक, मुकेश शर्मा, राहुल जैमन चुनाव मैदान में है।
कार्यकारिणी के दस पदों के लिए अनिता शर्मा, अनुभव सक्सेना, कानाराम कड़वा, गिरिराज प्रसाद गुर्जर, गौतम श्रीमाली, जसराज भुरण्डा, दिनेश कुमार शर्मा ‘‘अधिकारी‘‘, निखलेश कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, महेन्द्र कुमार शर्मा, महेश आचार्य, मांगीलाल पारीक, रमेश यादव, राकेश कुमार गोधा, रामेन्द्र सिंह सोंलकी, राहुल भारद्वाज, लियाकत अली भटटी, विनय जोशी, सैयद शाहनवाज अली, विमल सिंह तंवर, शिव कुमार जालान, एवं शीशराम खासपुरिया प्रत्याशी मैदान में है।
pinkcity press club jaipur,pinkcity press club election jaipur rajasthan,president in election of PinkCity Press Club Jaipur,Election Pinkcity Press Club Jaipur
Post a Comment