जयपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर शताब्दी एक्सप्रेेस का संचालन बन्द
जयपुर। रेलवे द्वारा जयपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर शताब्दी एक्सप्रेस का दिनांक 01.05.18 से संचालन पूर्णतया बन्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या
12035/12036, जयपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर शताब्दी एक्सप्रेस का दिनांक 01.05.18 से संचालन पूर्णतया बन्द किया जा रहा है। यह रेलसेवा बन्द होने के कारण दिनांक 01.05.18 से आरक्षण प्रणाली पर उपलब्ध नहीं रहेगी। दिनांक 01.05.18 के पश्चात् इस रेलसेवा में बुक यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा। jaipur agra jaipur shatabdi,Agra Jaipur Agra Fort Jaipur Shatabdi Express,jaipur agra jaipur shatabdi cancellation,railway stop jaipur agra jaipur shatabdi train
Post a Comment