जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते वर्तमान में मधुर नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान के दिव्यांगों के प्रति भारत की संवेदनशीलता बनी हुई हैं । पाकिस्तानी शहर कराॅची में 113 वर्षीय रोटरी अन्तराष्ट्रीय संस्था के सौजन्य से स्थापित कृत्रिम पैर केन्द्र विश्व प्रसिद्व जयपुर फुट का आरम्भ से ही तकनीकि सहयोग पा रहा है और इस केन्द्र की स्थापना में जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने तकनीकि और प्रशिक्षण से सहयोग दिया हैं। इस केन्द्र को जयपुर फुट का निरन्तर तकनीकि और उत्पादों से सहयोग मिलता रहा हैं । अब तक कराॅची में 30 हजार और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थापित केन्द्र में 17000 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
डी.आर. मेहता अपनी पाॅंच दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तान के रोटरी फाउण्डेषन तथा अन्तर्राष्टीय पोलियो पल्स कमेटी के अधिकारियों से दोनों देशों के बीच पोलियों उन्मूलन तथा दिव्यांगों के पुर्नवास सम्बन्धी विषयों पर चर्चा करेंगे।
डी.आर. मेहता कराॅची के आर्टिफिशियल लिम्ब सेन्टर का अवलोकन करेंगे और दिव्यांगों से मुलाकात भी करेंगे। डी.आर. मेहता ने कहा कि उनकी इच्छा हैं कि जयपुर फुट के माध्यम से पाकिस्तान के ऐसे लोग जो अंग खो जाने के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें चलने योग्य बनाया जा सके। इसके लिए वह पाकिस्ताान में निःशुल्क विशेष शिविर लगाने को भी प्रस्ताव देंगे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सहित विश्व के 29 देशों में अन्त तक 50 हजार से अधिक दिव्यांगों को जयपुर फुट लाभान्वित कर चुकी हैं ।
Post a Comment