वनप्लस 6 भारत में 17 मई को लॉन्च होगा


वनप्लस 6 मारवॅल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भी होगा जारी
नई दिल्ली। ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस आगामी 17 मई, 2018 कोएनएससीआई, मुंबई के डोम को दोपहर 3 बजे द स्पीड यू नीड कार्यक्रम में वनप्लस 6 का इंडिया लॉन्च करेगी। इस बीच, वनप्लस 6 सिर्फ  एमेजोन डॉट इन पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है।
पिछले सप्ताह वनप्लस ने आने वाली एवेंजर्स: इनफिनिटी वार के लिए डिज़्नी के साथ गठबंधन की घोषणा की जो 27 अप्रैल, 2018 को प्रदर्शित होगी। इस गठबंधन के चलते, वनप्लस ने हाल ही जारी किए गए वीडियो टीजर में वनप्लस 6 मारवॅल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन की पुष्टि की है जिसके जरिए यूज़र्स को स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली।
वनप्लस6 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध होगा और 8 जीबी रैम के साथ आएगा । स्पीड और प्रदर्शन के प्रतीक के तौर पर यह नवीनतम फोन नवीनतम प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 स्शष्ट होगा जो यूजर्स को एक अबाध अनुभव मुहैया कराएगा। आगामी वनप्लस फोन में एक ग्लास बैक होगा जिसमें नैनोटेक कोटिंग की पांच प्रिंटेड सतहें होंगी जो स्मार्टफोन उद्योग में पहली बार इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वनप्लस 6 में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी होगा। 
आगामी वनप्लस 6 के लॉन्च के बारे में विकास अग्रवाल, महाप्रबंधक, वनप्लस इंडिया ने कहा, 2017 भारत में वनप्लस के सफर के लिए महत्वपूर्ण वर्ष रहा और हम अपने प्यार करने वाले समुदाय के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। हम वनप्लस 6 के साथ लोगों को सर्वश्रेष्ठ संभव स्मार्टफोन अनुभव देना चाहते हैं जो पावर और डिजाइन के बीच एक खूबसूरत संतुलन है।
2017 वनप्लस के सबसे सफल वर्ष था जिसमें बेहतरीन वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी लॉन्च किया गया। वनप्लस 5टी सबसे अधिक बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन बन गया और 2017 आईडीसी रिपोर्ट की चौथी तिमाही के रिपोर्ट के मुताबिक इससे वनप्लस को प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में 48 फीसदी अधिक हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली। इसके अलावा कंपनी ने भारत को एक तिहाई से भी अधिक हिस्सेदारी के साथ अपना सबसे बड़ा बाजार बनाकर 2017 में पिछले साल के मुकाबले अपना राजस्व दोगुना कर 1.4 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा लिया। 
इस वर्ष वनप्लस एमेजोन डॉट इन और वनप्लस डॉट इन पर ऑनलाइन उपलब्धता के साथ ही बड़े पैमाने पर ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। कंपनी इस वर्ष प्रमुख शहरों में अपनी ऑफलाइन उपलब्धता का विस्तार तीन प्रारूपों में करेगी मोर एक्सक्लूसिव वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स, अधिकृत ब्रांड स्टोर और पूरे देश में 100 से अधिक क्रोमा स्टोर्स में अपनी मौजूदगी का विस्तार करेगी। 
one plus six release date,one plus six price in india,one plus six launch date in india,one plus six mobile