सेना की स्थानीय निवासियों को भेंट की बोरवैल
जयपुर। बीकानेर के रावतसर के गाॅंव चाहूवाली के निवासियों के लिए आज भारतीय सेना की तरफ से एक बोरवैल समर्पित किया गया। सप्तशक्ति कमान के युद्ध अभ्यास ‘विजय प्रहार’ के दौरान सेना के इंजीनियरों ने 24 घण्टे में एक बोरवेल का निर्माण कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे बाॅर्डर में तैनात सेना की यूनिटों को सुनियोजित तरीके से पानी सप्लाई हो सके। युद्ध अभ्यास की समाप्ति के पश्चात सेना ने बोरवैल को स्थानीय निवासियों के उपयोग के लिए उचित समझकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।
इस अवसर पर नाथुरम, जिनकी जमीन पर इस बोरवैल का निर्माण किया गया, अत्याधिक प्रसन्न हुए। भाव-विभोर होकर उन्होंने बताया कि उनकी बंजर पड़ी जमीन पर पानी के बोरवैल का प्रबंध करके सेना ने उनके अपनी जमीन पर खेती करने के सपने को साकार किया। इससे पहले अधिक लागत के कारण वे अपनी जमीन पर पानी की व्यवस्था करने में असमर्थ थे। सरपंच जगदीश सहारण ने सभी निवासियों की ओर से सेना को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया।
Post a Comment