जयपुर। प्रातः स्मरणीय राष्ट्र गौरव क्रांति सूर्य क्षत्रिय महाराणा प्रताप सिंह जी की 478 वी जयंती समारोह प्रदेशभर में आयोजित किया गया। वहीँ, ‘‘मिशन केसरिया’’ के तत्वाधान में गोविन्दपुरी, स्वेज फार्म सोडाला, जयपुर में भी प्रातः स्मरणीय राष्ट्र गौरव क्रांति सूर्य क्षत्रिय महाराणा प्रताप सिंह जी की 478 वी जयंती समारोह मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम शक्ति स्वरूप मां भगवती की पूजा व महाराणा प्रताप की जीवनी व गुणो का गुण गान हुआ । तत्पश्चात राहगीरों को मीठा शीतल (शर्बत) जल पिलाया गया । जिसमें भगवान सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, रविन्द्र सिंह , भूपेन्द्र सिंह, विनोद सैनी, सूर्यदीप सिंह, पुखराज सिंह, योगेन्द्र सिंह इत्यादि के साथ साथ सभी समाज के लोगों ने मिलकर एक सुर में कहा ‘‘ हल्दीघाटी में समर लड़यो, वो चेतक रो असवार कठे , वो महाराणा प्रताप कठे ’’ जय महाराणा।
Order Birthday Gifts Online Delivery in India
ReplyDeleteBest gifts for holi online delivery in India
Send Gifts To India Online
Send Cakes To India Online
Send Birthday Gifts Online Delivery in India