जयपुर, 6 मई। श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल जयपुर की ओर से रविवार 6 मई 2018 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दो स्थानों पर किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में समाज के सदस्यो ने भागीदारी निभाई और रक्तदान किया।
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के मीडिया प्रभारी विकास सोमानी ने बताया कि श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा विशाल शिविर का आयोजन एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल तिलक नगर और उत्सव जनोपयोगी भवन विद्याधर नगर में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक किया गया। इस दौरान 1408 यूनिट रक्त दान हुआ। मानवता की सेवा का यह पुण्य कार्य स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं स्व. राम निवास जी चितलांगिया की पुण्य स्मृति में एमपीएस इंटरनेशल स्कूल में मोती लाल रामनिवास चितलांगिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अंकित चितलांगिया द्वारा तथा स्व. राम किशोर जीजाखोटिया की पुण्य स्मृति में सर्व श्री दामोदर, ऋषि, काव्य जाखोटिया द्वारा प्रायोजित किया गया। सोमानी ने बताया कि एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल तिलक नगर में संदीप शारदा और नवीन मूंदड़ा व उत्सव जनोपयोगी भवन विद्याधर नगर में पंकज धूत व विजय सारड़ा शिविर का संचालन किया। उन्होने बताया कि इस विशाल रक्तदान के लए 28 बाहूबली और 48 देवदूत तैयार किए गए थे जिन्होंने रक्तदानदाता को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया ।
इस विशेष मौके पर समाज के गणमान्य लोग श्री माहेश्वरी समाज जयपुर अध्यक्ष सत्य नारायण काबरा,महामंत्री संजय माहेश्वरी, पवन बजाज, ओम सोडानी, मनोज बिड़ला,कैलाश सोनी (सांगानेर),दिनेश जैथलिया,ओम जैथलिया,राजेश सोड़ानी,नथमल मालू, विकास सोमानी, मनीष जाजू, बृजेश मोदानी और सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। शिविर के सफल संचालन के लिए श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश धूत व मंडल सचिव अजय सारड़ा, मंडल सह सचिव अनिल झंवर ने सभी को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।
Post a Comment