जैसलमेर की सीमान्त चौकियों तक पहुंचेगा नहरी पेयजल


शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 69.65 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है। जयपुर, 10 मई। केंद्र सरकार के सहयोग से जलदाय विभाग ने जैसलमेर जिले की 50 सीमांत चौकियों (बॉर्डर चैक पोस्ट) तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 69.65 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है। इसके अलावा 28 चौकियों के लिए सर्वेक्षण और बाड़मेर जिले की 18 सीमांत चौकियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत कर निविदा प्रक्रियाधीन है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य के 4 जिले बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर एवं बाडमेर में स्थित कुल 284 सीमान्त चौकियों में से 106 चौकियों को राज्य सरकार द्वारा सतही जल स्त्रोत के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 42 चौकियों को भूजल से लाभान्वित किया हुआ है। शेष 146 चौकियों में वर्तमान में टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिन्हें स्थायी रूप से पेयजल उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।