सामेर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जयपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त
जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विस्तार करते हुए युवा नेता महिपाल सिंह सामेर को जयपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सामेर को नियुक्ति पत्र सौपा और बधाई दी। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दौलत सिंह चिंचडोली भी मौजूद रहे।

Mahipal Singh Samer,rastriya rajput karni sena,sukhdev singh gogamedi