प्रेस प्रीमियर लीग-2018 विजेता बनी दैनिक भास्कर
कड़े मुकाबले में फस्र्ट इण्डिया उपविजेता
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2018 का फाइनल मुकाबला गुरूवार को आरसीए ग्राउण्ड पर दैनिक भास्कर बनाम फस्र्ट इण्डिया के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दैनिक भास्कर विजेता रही।
क्लब महासचिव एवं पीपीएल संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि फस्र्ट इण्डिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दैनिक भास्कर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 आॅवर में 247 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फस्र्ट इण्डिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को काफी रोमांचक बना दिया, लेकिन फस्र्ट इण्डिया की टीम निर्धारित 20 आॅवर में 238 रन ही बना सकी। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में दैनिक भास्कर ने जीत दर्ज कर सीरीज विजेता बनी। फाइनल मैच में दैनिक भास्कर के स्टार बल्लेबाज अजय सिंह शेखावत ने 25 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। शेखावत को मैन आॅफ द मैच दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास, आरसीए सचिव आर एस नान्दू, शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार एल सी भारतीय, आसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, क्रिकेटर पंकज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ कुमार, भास्कर सम्पादक एल.पी.पंत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं विजेता, उपविजेता, फेयर प्ले अवार्ड आदि से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
क्लब कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों का माल्र्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने किया।
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में लीग विजेता अवार्ड दैनिक भास्कर, उपविजेता अवार्ड फस्र्ट इण्डिया, फेयर प्ले अवार्ड महानगर टाइम्स के कप्तान जिज्ञासु शर्मा, बेस्ट बाॅलर अवार्ड फस्र्ट इण्डिया के देवेन्द्र सोलंकी को 5 मैचों में सर्वाधित 8 विकेट, बेस्ट बैट्समैन अवार्ड राजेन्द्र शर्मा को सीरीज में सर्वाधिक 326 रन बनाने पर, मैन आॅफ द टूर्नामेण्ट फस्र्ट इण्डिया के आदित्य आत्रेय सीरीज में 232 रन व 5 विकेट पर दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में पिच काॅर्डिनेटर तापोस चटर्जी, सलीम, रोहित झालानी, अब्दुल सईद क्रिकेट स्प्रीच्यूल अवार्ड टाइम्स आॅफ इण्डिया के सम्पादक कुनाल मजूमदार, लीग एम्पायर, स्कोरर, ग्राउण्ड स्टाफ, क्लब कर्मचारियों को सहयोग के अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, महासचिव मुकेश मीणा, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष अभय जोशी व प्रभाकर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरधारी लाल पारीक, पुष्पेन्द्र सिंह, निखलेश कुमार, रविन्द्र कुमार, सुनील चतुर्वेदी, सोभित सैनी, राहुल भारद्वाज, तरूण कुमार जैन, गिरिराज गुर्जर, क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, महिपाल सिंह, भारत दीक्षित, जितेन्द्र सिंह राजावत, शंकर नागर, मांगी लाल पारीक, मुकेश चौधरी(खोज खबर), ध्वज आर्य को लीग आयोजन में विशेष सहयोग के लिए स्पेशल थैंक्स अवार्ड दिया गया।
pink city press league,Pinkcity press club ltd,Pink City Press Club Election Results Here,pink city press latest news
कड़े मुकाबले में फस्र्ट इण्डिया उपविजेता
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2018 का फाइनल मुकाबला गुरूवार को आरसीए ग्राउण्ड पर दैनिक भास्कर बनाम फस्र्ट इण्डिया के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दैनिक भास्कर विजेता रही।
क्लब महासचिव एवं पीपीएल संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि फस्र्ट इण्डिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दैनिक भास्कर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 आॅवर में 247 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फस्र्ट इण्डिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को काफी रोमांचक बना दिया, लेकिन फस्र्ट इण्डिया की टीम निर्धारित 20 आॅवर में 238 रन ही बना सकी। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में दैनिक भास्कर ने जीत दर्ज कर सीरीज विजेता बनी। फाइनल मैच में दैनिक भास्कर के स्टार बल्लेबाज अजय सिंह शेखावत ने 25 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। शेखावत को मैन आॅफ द मैच दिया गया।
क्लब कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों का माल्र्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने किया।
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में लीग विजेता अवार्ड दैनिक भास्कर, उपविजेता अवार्ड फस्र्ट इण्डिया, फेयर प्ले अवार्ड महानगर टाइम्स के कप्तान जिज्ञासु शर्मा, बेस्ट बाॅलर अवार्ड फस्र्ट इण्डिया के देवेन्द्र सोलंकी को 5 मैचों में सर्वाधित 8 विकेट, बेस्ट बैट्समैन अवार्ड राजेन्द्र शर्मा को सीरीज में सर्वाधिक 326 रन बनाने पर, मैन आॅफ द टूर्नामेण्ट फस्र्ट इण्डिया के आदित्य आत्रेय सीरीज में 232 रन व 5 विकेट पर दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में पिच काॅर्डिनेटर तापोस चटर्जी, सलीम, रोहित झालानी, अब्दुल सईद क्रिकेट स्प्रीच्यूल अवार्ड टाइम्स आॅफ इण्डिया के सम्पादक कुनाल मजूमदार, लीग एम्पायर, स्कोरर, ग्राउण्ड स्टाफ, क्लब कर्मचारियों को सहयोग के अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, महासचिव मुकेश मीणा, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष अभय जोशी व प्रभाकर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरधारी लाल पारीक, पुष्पेन्द्र सिंह, निखलेश कुमार, रविन्द्र कुमार, सुनील चतुर्वेदी, सोभित सैनी, राहुल भारद्वाज, तरूण कुमार जैन, गिरिराज गुर्जर, क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, महिपाल सिंह, भारत दीक्षित, जितेन्द्र सिंह राजावत, शंकर नागर, मांगी लाल पारीक, मुकेश चौधरी(खोज खबर), ध्वज आर्य को लीग आयोजन में विशेष सहयोग के लिए स्पेशल थैंक्स अवार्ड दिया गया।
pink city press league,Pinkcity press club ltd,Pink City Press Club Election Results Here,pink city press latest news
Post a Comment