होली के अवसर पर शहर में उचित प्रेशर से जलापूर्ति के निर्देश 
अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने दिए धुलंडी के दिन दैनिक पेयजल सप्लाई के अलावा दोपहर 1 से 2 बजे तक विशेष पेयजल वितरण के निर्देश।
जयपुर। जलदाय विभाग ने होली के अवसर पर शहर भर में पेयजल सप्लाई के खास व्यवस्था की है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सैनी ने शहर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गुरूवार को होली के अवसर पर पूरे शहर में पेयजल की सप्लाई उचित प्रेशर से हो। उन्होंने शुक्रवार को धुलंडी के मौके पर दैनिक पेयजल सप्लाई के अलावा दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक विशेष पेयजल वितरण व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं।