यादव, सैनी और डा. किरोडी लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किये
जयपुर 12 मार्च । राजस्‍थान से राज्‍यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्वीवार्षिक निर्वाचन के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से भूपेन्‍द्र यादव, मदन लाल सैनी एवं डा. किरोडी लाल ने रिटर्निंग आफिसर अखिल अरोरा को नामांकन पत्र प्रस्‍तुत किये ।
नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्‍यमंत्री वसुन्‍धरा राजे, संसदीय कार्य मंत्री राजेन्‍द्र राठौड, गृह मंत्री गुलाब चन्‍द कटारिया, सहित विधायकगण उपस्थित थे ।
यादव के तीन नामांकन पत्रों में प्रस्‍तावकों के रूप में अरूण चतुर्वेदी, प्रभुलाल सैनी, पुष्‍पेन्‍द्र सिंह, अर्जुन लाल, छोटू सिंह, देवेन्‍द्र कटारा, मदन राठौड, कैलाश चौधरी, लादूराम, गुलाब चन्‍द कटारिया, बच्‍चू सिंह, ओम प्रकाश, हीरालाल, अजीत सिंह,ललित कुमार, रणधीर सिंह भिण्‍डर, राजेन्‍द्र राठौड, राजकुमार रिणवा, विजय बंसल पप्‍पु बंडा, मंगलराम, जितेन्‍द्र कुमार गोठवाल, बाबूलाल वर्मा, नवनीत लाल, सुरेन्‍द्र सिंह राठौड, गोलमा देवी, श्रीमती रानी सिलोटिया, श्रीमती अनीता, डा. राम प्रताप, डा. जसवन्‍तसिंह यादव, डा. प्रेम चन्‍द्र बैरवा ने अपने हस्‍ताक्षर किये।
मदन लाल सैनी के तीन नामांकन पत्रों में काली चरण सराफ, वासुदेव देवनानी, हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्‍बा, गजेन्‍द्र सिंह, शत्रुघ्‍न गौतम, श्रीराम भींचर,  मनोहर सिंह, सुखाराम, विजय सिंह, अशोक परनामी, कालूलाल गुर्जर, अजय सिंह, गुरजंट सिंह, राजेन्‍द्र गुर्जर , भागीरथ चौधरी, सुरेश सिंह रावत, शंकर सिंह, राव राजेन्‍द्र सिंह, खेमाराम, सुरेन्‍द पाल सिंह, माणिक चन्‍द सुराणा,रामलाल गुर्जर, झाबर सिंह खर्रा, जगदीश नारायण, सुरेन्‍द्र पारीक,  संजना आगरी,  अनीता भदेल ,  शिमला बावरी, कामिनी जिन्‍दल, डा. फूलचन्‍द भिण्‍डा ने प्रस्‍तावकों के रूप में हस्‍ताक्षर किये ।
किरोडी लाल के तीन नामांकन पत्रों में वसुन्‍धरा राजे, सुरेन्‍द्र लाल,भवानी सिंह राजावात, रामलाल शर्मा, बंशीधर, निर्मल कुमावत, विश्‍वनाथ, राजेन्‍द्रसिंह भादू,कृष्‍ण कडवा, गोपाल कृष्‍ण, युनुस खान, श्रीचन्‍द्र कृपलानी, अमराराम, केसाराम चौधरी, पब्‍बाराम, बाबू सिंह, भैराराम चौधरी, हेमसिंह भंडाना, फूलसिंह मीणा, राजपाल सिंह शेखावत, नरपतसिंहराजवी, मोहनलाल गुप्‍ता, ज्ञानदेव आहूजा, जयराम जाटव, बनवारी लाल सिंघल, रामहेत सिंह यादव, मास्‍टर मामन सिंह यादव, लक्ष्‍मीनारायण बैरवा, कैलाश वर्मा एवं कमसा मेघवाल ने प्रस्‍तावकों के रूप में हस्‍ताक्षर किये ।
नामांकन पत्र प्रस्‍तुत करने के बाद रिटर्निंग आफिसर अखिल अरोरा ने तीनों उम्‍मीदवारों को शपथ दिलायी । सभी उम्‍मीदवारों ने ईश्‍वर के नाम हिन्‍दी में शपथ ली ।