एशियन विकास बैंक (एडीबी) उपाध्यक्ष का मेट्रो फेज़ 1 बी के निर्माण कार्य स्थलों का दौरा एवं जयपुर मेट्रो पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
जयपुर। एशियन विकास बैंक ने सोमवार को जयपुर मेट्रो का दौरा किया। एशियन विकास बैंक के उपाध्यक्ष (ज्ञान प्रंबधन एवं स्थाई विकास) बम्बेंग सुसानतोनो के नेतृत्व में जेएमआरसी निदेशक (परियोजना) अश्विनी सक्सेना, निदेशक (काॅर्पोरेट अफेयर्स) राजेश कुमार अग्रवाल, निदेशक (वित्त) बृज भूषण शर्मा, दिल्ली मेट्रो के अधिकारी दल एवं (ब्म्ब्) के अधिकारियों के साथ जयपुर मेट्रो के फेज़ 1 बी के तहत चल रहे छोटी चौपड़ एवं बड़ी चौपड़ स्टेशनो पर निर्माण कार्यो एवं उनकी प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह दौरा जयपुर मेट्रो स्थित बोर्ड़ रुम सभा कक्ष में प्रजे़न्टेशन से शुरू हुआ। मींटीग में जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के निदेशक परियोजना अश्विनी सक्सेना द्वारा विस्तृत प्रजे़न्टेशन दी गयी। इस प्रजे़न्टेशन के दौरान एडीबी दल को जयपुर मेट्रो के वित्तीय व परियोजना पहलू से अवगत कराया गया तथा प्रज़ेन्टेशन उपरान्त वित्तीय व राजस्व पहलूओं पर चर्चा की गयी।
एडीबी निरीक्षण दल की अगुवानी करते हुए महाप्रंबधक (परियोजना समन्वय) दीपक जैन ने छोटी चौपड़ स्थित निर्माणरत भूमिगत मेट्रो स्टेशन की प्रगति का अवलोकन कराया। वहाँ दल ने निर्माण कार्य की बारीकी से जाँच की तथा उपस्थित अधिकारियों से प्रगति व तकनीक विशेषता बाबत् चर्चा की। दौरे के दौरान जैन ने उन्हे निर्माण कार्य की प्रगति के साथ ऐतिहासिक व पुरातत्व संरक्षण के लिए उठाये जा रहे कदमो से भी अवगत कराया।
निदेशक (परियोजना) अश्विनी सक्सेना ने एडीबी टीम, जयपुर मेट्रो एवं दिल्ली मेट्रो के पदाधिकारीयो के उत्साहवर्धन करते हुये आपसी सामन्जस्य की सराहना की एवं धन्यवाद दिया।