गांधी के देश को मोदी का देश बनाने की कोशिश हो रही : कन्हैया कुमार
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष का भाजपा—मोदी पर निशाना
कहा, विकास मोदी छाप चश्मे वालों को ही दिख रहा है
सभी पकौड़े बेचेंगे तो खाएगा कौन
भाजपा कांग्रेस मुक्त नहीं, कांग्रेस युक्त बन रही
जयपुर. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी राज में विकास कहीं नहीं दिखता, विकास मोदी छाप चश्मे वालों को ही दिख रहा है। मुझे विकास नहीं दिखता, जिन्हें विकास नहीं दिखता उन्हें देशद्रोही और नक्सली करार दे दिया जाता है। कन्हैया कुमार रविवार को कुमारानंद भवन में जनमंथन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कन्हैया कुमार ने कहा कि गैर जरूरी मुद्दों पर देश में बवाल मचाया रहा है ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। अमित शाह पाकिस्तान से युद्ध की बात करते हैं, जबक सबसे कम गुजरात से ही फौज में जाते है, फोज में सबसे ज्यादा राजस्थान, हरियाणा, यूपी और बिहार के लोग जाते हैं। मोहन भागवत 2 दिन में युद्ध के लिए आरएसएस के स्वयंसेवकों को तैयार करने की बात कह रहे हैं, आरएसएस की स्थापना 1925 में हुई और देश 1947 में आजा हुआ। आरएसएस के पास आजादी से पहले 12 साल थे, उस समय आरएसएस अंग्रेजों से लड़ने के लिए क्यों तैयार नहीं हुआ, आज ये दो दिन में सेना तैयार करने की बातें कर रहे हैं। कन्हैया कुमार ने कहा कि गांधी के देश को मोदी का देश बनाने की कोशिश हो रही है। हमें आग लगाने वाला नहीं आग बुझाने वाला बनने का प्रयास करना चाहिए, भाजपा की विचारधारा के लोग आग लगाने का काम कर रहे हैं।
सभी पकौड़े बेचेंगे तो खाएगा कौन :
कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में आज रोजगार नहीं है। मोदीजी पकौड़ा बेचने को रोजगार बता रहे हैं, लेकिन सभी पकौड़ा बेचेंगे तो खाएगा कौन। सभी लोग तो पकौड़ा बेचकर रोजगार नहीं कमा सकते।
भाजपा कांग्रेस मुक्त नहीं, कांग्रेस युक्त बन रही :
कांग्रेस मुक्त भारत के नारे के बीच भाजपा अब कांग्रेस युक्त् बनती जा रही है। कांग्रेस से आए भ्रष्ट लोग भाजपा की टिकट पर चुनाव जीत गए, जिनन लोगों पर भाजपा कभी भ्रष्टाचार के आरापे लगाती थी आज उनमेंं से बहुत से भाजपा के सासंद विधायक बन बैठे हैंं। कांग्रेस के भ्रष्टाचारी भाजपा में आते ही सदाचारी और ईमानदार बन गए। भाजपा ऐसी मशीन बन गई कि ईधर से भ्रष्ट डालिए वह सदाचारी—ईमानदार बनकर निकलेगा।

Post a Comment