नाराज भाजपा पार्षदों को महापौर भेजेंगे गोवा
पिछले दिनों महापौर के खिलाफ खोला था मोर्चा
जयपुर। समितियां नहीं बनने, वार्डो में विकास कार्य नहीं होने सहित अन्य कारणों से नाराज चल रहे बीजेपी को पार्षदों को मनाने की मेयर अशोक लाहोटी तैयारी कर रहे है। इसके लिए पार्षदों को गोवा सहित देश के अलग-अलग मशहूर शहरों में सैर-सपाटे पर भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए उपमहापौर के माध्यम से एक प्रस्ताव तैयार करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इसके पीछे बोर्ड बैठक के एक निर्णय का हवाला दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले साल हुई बोर्ड बैठक में पार्षदों के दल को देश के दूसरे शहरों में भेजा जाएगा। जहां वे उस शहर की नगरीय निकाय की व्यवस्था का अध्ययन कर सकें और अपने सुझाव यहां नगर निगम जयपुर को उपलब्ध करवाएं। भ्रमण के दौरान पार्षद उन शहरों की नगर निगमों की कचरा निस्तारण व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, रेवेन्यू के संसाधन, आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए क्या प्रक्रिया है, इन सबका अध्ययन करेंगे।
मेयर को भेजा प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक मेयर अशोक लाहोटी के निर्देश पर उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने ये प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें सभी 91 पार्षदों को गोवा, हैदराबाद सहित देश के अन्य शहरों में भेजना प्रस्तावित किया है, ताकि वहां पार्षद वहां के नगर निगम की व्यवस्थाएं देखें और यहां उसे लागू करवाने में मदद करें।
दस-दस के दल भेजने की तैयारी
उपमहापौर ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें 10-10 के पार्षदों का दल बनाकर अलग-अलग शहरों में भेजना प्रस्तावित किया है। ताकि अलग-अलग शहरों की निकायों के अलग-अलग व्यवस्थाओं की जानकारी मिल सकें।
ashok lahoty  latest news,ashok lahoty Latest News in Hindi, ashok lahoty Hindi Samachar,jaipur nagar nigam latest news,Jaipur Nagar Nigam Hindi News