भव्य आयोलाल झूलेलाल दो पहिया वाहन रैली में उमड़ा जन सैलाब
विशाल शोभायात्रा निकाली गई
बाड़मेर 19 मार्च। स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेशन रोड़ बाड़मेर में पूज्य सिंधी समाज एवं पूज्य लालसाई मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज के वरूण देवता भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव पर आयोलाल झूलेलाल दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। यह यात्रा अंहिसा सर्किल, स्टेशन रोड़, मलीनाथ मार्केट, गांधी चौक, सदर बाजार, प्रताप जी की प्रोल, लक्ष्मी सिनेमा, हरूमल मोहल्ला, राय कॉलोनी, नेहरू नगर, महावीर नगर होते हुए मंदिर में विसर्जित हुई। जगह जगह सिंधी समाज प्रांगण में पुष्पवर्षा की। इस यात्रा में सैकड़ों की तादद में युवावर्ग दोपहिया वाहन लेकर चल रहे थे। आयोलाल झूलेलाल का नारे लगा रहे थे। जिससे पुरा शहर
में भक्तिमय वातावरण में हो गया। इस यात्रा को हरी झण्डी सिंधी सेन्टल पंचायत के अध्यक्ष मिरचुमल कृपालानी, मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, टोपूमल तेजवानी,षीतलदास जीवनानी, खेमचन्द टिडवानी, गोपालदास जीवनानी, तीर्थदास कोजवानी, प्रकाश कोटवानी, लक्ष्मणदास बादलानी, ढालूमल वख्ताणी, काढूमल सावनाणी, उधवदास मेघाणी, हरीष जीवनानी, गोविन्द लालवानी, भगवानदास ठारवानी, नारायण कटारी, हरीश राजवानी, सन्नी कटारी, भगवानदास आसवानी, रवि सेवकानी, शंकर खोसाणी, विजय लालवानी, सुनिल सेवकानी, रमेश खेमाणी, नरेश मेघाणी, दिलीप बादलानी, सवाई छुटवाणी, राजा खोसाणी, कमल भेरवाणी, मनीश झामनाणी सैकड़ों की तादाद में साथ चल रहे थे। मैला मंदिर बाबो साहब गुलाबचंद खुबचंदानी, अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 19 मार्च प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर मैले का आगाज हुआ। दोपहर 1 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन हुआ। दोपहर 2 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का आयोजन हुआ। सायं 5 बजे मंदिर में झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायण कटारी द्वारा बेराणा साहिब का आयोजन हुआ। सायं 6 बजे विषाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसके अन्दर 11 झांकीया व सिंधी ढोल नगाड़े, सिंधी सेज पर सिंधी समाज के युवा थिरके। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर में वित्सर्जन होगी। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन हुआ। रात्रि 10 बजे सत्संग का आयोजन हुआ। 20 मार्च दोपहर 12 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 9 बजे रवि म्यूजिक आरकिस्टा एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर झांकीयों के कलाकारों को प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मेले को सुचारू बनाने के लिए अलग-अलग कमेटीया बनाई गई है। शहर के मुख्य मार्गो पर कट आउट, बैनर, झण्डिया, झण्डे, स्वागत द्वार, लाईटों द्वारा व मार्केट व चौराहे सजाये संवारे जायेगें।
Post a Comment