15 आरएएस बनेंगे आईएएस, 28 को होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

कमेटी 45 आरएएस अफसरों के नामों की सिफारिश करेगी जयपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने आरएएस अफसरों के प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग को हरी झंडी दे दी है। स्क्रीनिंग कमेटी 15 आईएएस के लिए 45  आरएएस अफसरों के नामों की सिफारिश करेगी।  राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 15  अफसरों का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 28 मार्च को सचिवालय में होगी।
गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग ने स्क्रीनिंग कमेटी की मिटिंग को हरी झंडी दे दी है। आयोग ने राज्य सरकार के कार्मिक विभाग को सूचित कर दिया। संघ लोक सेवा आयोग केसदस्य की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में चीफ सेक्रेटरी और केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण विभाग का एक अधिकारी भी शामिल होगा। एक महीने पहले केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 2018 के प्रमोशन कोटे की वैंकेसी जारी कर दी थी। स्क्रीनिंग कमेटी बैठक के बाद यूपीएससी में बोर्ड मीटिंग के लिए तारीख बाद में तय की जाएगी। इसी प्रकार राजस्थान पुलिस सेवा  के 4 अफसरों का भारतीय पुलिस सेवा में चयन किया जाएगा। अभी इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की तारीख तय नहीं हुई है।