मुख्यमंत्री ने योकोगावा इंडिया स्टाल का दौरा किया

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ योकोगावा के प्रबंध निदेशक सजीव नाथ
जयपुर। राजस्थान सरकार की सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग डीओआईटीएण्डसी द्वारा हाल ही में आयोजित राजस्थान आईटी दिवस 2018 के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने योकोगावा इंडिया लिमिटेड स्टाल का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं योकोगावा के प्रबंध निदेशक सजीव नाथ ने मुलाकात की।


योकोगावा को इस टेक्नॉलोजी शों में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया था, जो कि नयी विश्वस्तरीय तकनीकी के जल सूचना प्रबंधन प्रणाली के क्षेत्र में कार्यरत हैं। इस टेक्नॉलोजी का उद्देश्य जल की बबार्दी, उचित जल वितरण की निगरानी एवं जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में नान-रेवेन्यू-वॉटर की जांच पर भी निगरानी करना है।