विशिष्ट प्रवास कार्यक्रम के तहत सांसद रामचरण बोहरा 3 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्देशानुसार जयपुर सांसद रामचरण बोहरा तीन दिवसीय बाड़मेर दौरे पर जिला मीडिया प्रमुख भेराराम देवासी ने बताया कि सांसद बोहरा तीन दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर जिले की विभिन्न विधानसभाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की विस्तृत बैठक लेंगे। जिला अध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत ने बताया कि सांसद प्रवास कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री महावीर सिंह चुली एवं सहसंयोजक
जिला कार्यालय प्रभारी महेश सोनी होंगे। सांसद रामचरण बोहरा 28 मार्च को दोपहर 3 बजे बालोतरा विधानसभा की बैठक लेंगे उसके पश्चात 5 बजे गुडामालानी विधानसभा में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की बैठक लेंगे रात्रि विश्राम सिवाना में होगा उसके पश्चात 29 मार्च को सुबह 10 बजे सिवाना में कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे शिव विधानसभा की बैठक जसदेर तालाब बाड़मेर में लेंगे। शाम को 5:00 बजे चौहटन विधानसभा की बैठक लेगे। तत्पश्चात वांकल धाम विरातरा पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे एवं रात्रि  विश्राम विरातरा में ही करेंगे । 30 मार्च को सुबह 10:00 बजे बाड़मेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक लेंगे दोपहर 12:00 बजे जिला बैठक जिसमें पूर्व और वर्तमान जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, सांसद, यूआईटी चैयर पर्सन, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी, प्रधान, नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता, मंडल प्रभारी भाग लेंगे दोपहर 2:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस कैलाश इंटरनेशनल होटल में आयोजित की जाएगी ! इसके पश्चात 3:30 बायतु विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक बायतु में लेंगे।