अभय जोशी और राधारमण को मिले बराबर वोट जयपुर, 29 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड़ की वार्षिक कार्यकारिणी 2018-19 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राधारमण शर्मा और अभय जोशी, महासचिव पद पर मुकेश चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए है। कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष के दो पदों पर देवेन्द्र सिंह, परमेश्वर प्रसाद शर्मा विजयी घोषित।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि गुरूवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष के प्रत्याशी राधारमण शर्मा को 192 व अभय जोशी को 192, महासचिव पद पर मुकेश चौधरी को 412, कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर जांगिड़ 390, उपाध्यक्ष के दो पदों पर देवेन्द्र सिंह 208, और परमेश्वर प्रसाद शर्मा 195 मत मिले।
शेखावत ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदोें के लिए मांगी लाल पारीक 302, श्रीमती अनिता शर्मा 276, राहुल भारद्वाज 274, विनय जोशी 274, रामेन्द्र सिंह सोलंकी 266, महेश आचार्य 259, गिरिराज प्रसाद गुर्जर 256, विमल सिंह तंवर 242, कानाराम कड़वा 232, निखलेष कुमार शर्मा 219 मतों से निर्वाचित हुए।
Post a Comment