अमीन कागजी कलमकार सम्मान से सम्मानित

जयपुर, 28 मार्च। साहित्य की विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीयस्तर पर श्रेष्ठ रचनाकर्म कर रहे रचनाकारों को प्रोत्साहित करने में अपना योगदान दे रहे सलीम कागजी फाउंडेशन के चेयरमैन अमीन कागजी को कलमकार मंच ने बुधवार को सम्मानित किया। सम्मानस्वरूप कागजी को सम्मान चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किया
गया। कलमकार मंच की ओर से प्रति वर्ष एक ऐसी शख्सियत को सम्मानित किया जाएगा, जो साहित्य क्षेत्र में नव प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें मंच प्रदान करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा कर रहा है। संस्था की ओर से इस वर्ष यह सम्मान अमीन कागजी को दिया गया है। सम्मान देने का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों की समिति ने साहित्य के क्षेत्र में कागजी के योगदान को देखकर किया। गौरतलब है कि हाल में कलमकार पुरस्कार के लिए विभिन्न श्रेणियों में देशभर से विजेताओं का चयन वरिष्ठ पत्रकारों और साहित्यकारों के निर्णायक मंडल ने किया था जिसमें ईशमधु तलवार, नंद भारद्वाज, प्रो. सत्यनारायण, मनीषा कुलश्रेष्ठ, चरणसिंह पथिक, प्रेम भारद्वाज, बहादुर पटेल, डाॅ. अनुज कुमार, प्रदीप जिलवाने, उमा, तसनीम खान और भागचंद गुर्जर शामिल थे।