दिया उत्कृष्ट कर्तव्य परायणता का परिचय जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर कार्यरत टीटीआई मुकेश कुमार मीना ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री को उसके एक लाख बाईस हजार रुपये वापस लौटाए। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार मुकेश कुमार मीना सोमवार दिनांक 26.03.2018 को ट्रेन संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे थे । इसी दौरान एक यात्री के मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए ट्रेन कंडक्टर सीटीआई राजेश श्रीवास्तव से शिकायत पुस्तिका लेने के लिए ए सी कोच में गये। वापसी में उन्हे कोच संख्या ए-1 की गेलेरी में नोटों का एक बंडल पडा मिला। मुकेश कुमार मीना ने रुपये उठाकर आसपास के यात्रियों से पूछताछ की। अन्त में उन्होने घटना की सूचना ट्रेन कंडक्टर सीटीआई राजेश श्रीवास्तव को दी। उसी दौरान अपने रुपए खोजते जालंधर निवासी सतवीन्दर सिंह वहाॅं पहुॅंचे । पूरी छानबीन कर मुकेश ने एक लाख बाईस हजार रुपये सतवीन्दर सिंह को सौंप दिये । सतवीन्दर सिंह ने मुकेश कुमार मीना के ईमानदारी की प्रशंसा की तथा रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया। मुकेश कुमार मीना के उच्च नैतिक आचरण की उत्तर परिचम रेलवे के महाप्रबन्धक टी.पी. सिंह ने सराहना की तथा मण्डल रेल प्रबन्धक जयपुर सौम्या माथुर ने टीटीआई को रू. 2500 के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
Post a Comment