भीम और यूपीआई ऐप से रेल टिकट बुक करने पर पांच प्रतिशत की छूट

खिड़की पर आरक्षित टिकट यूपीआई से बुक कराना हुआ सस्ता,रेलवे ने डिजीटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए 5 प्रतिशत छूट का किया प्रावधान जयपुर। प्रौद्योगिकी के प्रयोग में भारतीय रेल देश के अग्रणी विभागों में शामिल है। सरकार के डिजीटाईजेशन मिशन को बढ़ावा देने में भारतीय रेल समय-समय पर बड़े कदम लेती रही है। इसी दिशा में रेलवे काउन्टर से जारी आरक्षण टिकटों में नकद लेन-देन को कम करने तथा डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने मूल किराये में 5 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे
के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार रेल मंत्रालय ने यह निर्णय किया है कि जो टिकटें आरक्षण/बुकिंग काउण्टर से जारी किये जायेगेें तथा जिनका भुगतान भीम (BHIM) एप्लीकेशन सहित सभी यूपीआई (Unified Payment Interface) के माध्यम से किया जायेगा, उनके मूल किराये पर 5 प्रतिशत की छूट लागू होगी। यह छूट उन टिकटों के मूल किराये पर देय होगी, जिनमें मूल किराया न्यूनतम 100 रू. या अधिक होगा। टिकटों पर मिलने वाली यह छूट अधिकतम 50 रू. तक होगी। यह छूट अनारक्षित टिकटों, मासिक टिकटों तथा ई-टिकटों पर लागू नहीं होगी। फिलहाल उपनगरीय खण्डों पर मासिक टिकटों की बुकिंग डिजीटल साधनों से करने पर 0.5 प्रतिशत छूट पहले से ही लागू है।
यह छूट प्रथम आरक्षण चार्ट बनने तक देय है। प्रथम चार्ट बनने के बाद यह छूट प्रदान नहीं की जायेगी। तथापि प्रचलित निर्देशों के अनुसार प्रथम चार्ट बनने के बाद सीट/शायिका खाली रहने पर 10  प्रतिशत की रियायत पूर्ववत् चालू रहेगी डिजीटलीकरण को बढ़ावा देने का यह प्रयोग 02 अप्रैल 2018 से तीन माह के लिए पहले किया जायेगा। इससे यात्रियों को आरक्षित टिकट बुक कराते समय नकद भुगतान से निजात मिलेगी।