फ्रैन्कफिन इन्स्टीयूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिग ने किया नया सेन्टर का उद्घघाटन

जयपुर। फ्रैन्कफिन इन्स्टीयूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिग जो कि एयर होस्टेस में विश्वस्तरीय संस्थान है जिसने एक नए सेन्टर का कृष्णा नगर गोपालपुरा बाईपास जयपुर में उद्घघाटन  शनिवार को श्याम सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया है। इस समारोह की विशेष अतिथि रिया सुबोध (प्रसिद्व मॉडल व एम टीवी सुपर मॉडल सीजन -3 विनर) रही । इस समारोह में बालाजी गु्रप के चैयरमैन , मैनेजिरिंग डायरेक्टर और  बोर्ड आॅफ डायरेक्टर शामिल हुए। 
डायरेक्टर मनीष बजाज ने बताया कि बालाजी गु्रप की देश में सात फे्रंचाइजी सेन्टर है। फ्रैन्कफिन इन्स्टीयूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिग हास्पिवेलिटी, ट्रेवल्स इन्द्रस्ट्री में रोजगार उन्मुखी कोर्स कराने वाली एक अग्रणी संस्था है। जो इस क्षेत्र में पिछले 20 साल से कार्यरत है । यहा से कोर्स किए हुए छात्र-छात्राऐं कई अग्रणी एयरलाइन्स जैसे जेट एयरवेज, एयर एशिया , गो. एयर, स्पाइस् जेट तथा इडिगों में केबिन कू्र के रुप में कार्यरत हैै। फ्रैन्कफिन  दुनिया का एकमात्र एयर होस्टेस ट्रेनिग इन्स्टीयूट है और साथ फ्रैन्कफिन एनएसडीसी से अधिकृत है। प्रसिद्व मॉडल व एम टीवी सुपर मॉडल सीजन -3 विनर रिया सुबोध  इन्स्टीयूट में आए स्टूडेंटों को ग्रोरोमिंग के टिप्स दिए।