सौ दिन दौड़ने के लिए जयपुर रनर्स है तैयार

लगातार 100 दिन दौड़ने का है चेलेंज
28 अप्रैल से 5 अगस्त तक लगातार दौड़ेंगे जयपुर रनर्स
जयपुर। रनर्स क्लब के मेम्बेर्स ने शनिवार को अपना 100 दिन लगातार दौड़ने का चेलेंज शुरू किया। ये चेलेंज पूरे इंडिया में चल रहा है। अलग अलग शहर में विभिन्न रनिंग ग्रुप्स इस चेलेंज का हिस्सा बन रहे है। 28 अप्रैल से शुरू हुआ ये चेलेंज 5 अगस्त तक चलने वाला है। उद्घाटन रन के मौके पर जयपुर रनर्स क्लब द्वारा एक पोस्ट रन गेट टूगेदर आयोजित किया। जयपुर रनर्स क्लब के डायरेक्टर मुकेश मिश्रा ने इस मौके पे बताया कि यह रंनिंग चेलेंज पूरे भारत में हजारों की संख्या रनर्स द्वारा लिया जाता है। इसमें हर दिन कम से कम 2 किमी दौड़ना होता है।
 मैक्सिमम अपनी लिमिट के हिसाब से तय कर सकते है। रन पूरा करने के बाद अपना टाइम और किमी ऑनलाइन एक पोर्टल पर अपडेट करना होता है। जयपुर रंनर क्लब के मेम्बर नितिन गुप्ता जिन्होंने ये चेलेंज पिछले साल भी पूरा किया था उनका कहना है रनिंग से उनकी लाइफ में बहुत अच्छे बदलाव आये है और इस तरह चेलेंज में भाग लेने से लाइफ डीसीप्लेन हो जाती है। जयपुर रनर क्लब के मेम्बर गणेशा जो कि एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करते है उनका कहना है पहले दिन मैंने 24 किमी से इसकी शुरुआत की। बेहतर और फिट भविष्य के लिए इस तरह के चेलेंज में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर एयू बैंक से मनोज टिबरेवाल, जयपुर रनर्स क्लब के निदेशक रवि गोयनका,डॉ साधना आर्या, राजेश चौधरी,धर्मेश और काफी संख्या में जयपुर रनर्स क्लब के मेम्बेर्स मौजूद रहे। रन के बाद रनर और फिटनेस एक्सपर्ट मोहनीश ने रंनर्स को एकसरसाइज करायी।