जयपुर 07 मई। एसीएस यूडीएच पवन कुमार गोयल ने जयपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के नए सीएमडी का अतिरिक्त पद्भार ग्रहण किया। मेट्रो परिसर में पहुंचने पर जयपुर मेट्रो के पूर्ण-कालिक निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल व डाॅ बृज भूषण शर्मा ने पुष्पों का गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् मेट्रो के सभागार में पहुंच कर मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए गोयल ने जयपुर मेट्रो के सभी चारों पूर्ण कालिक निदेशकगण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय किया। परिचय के पश्चात् जयपुर मेट्रो की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्राप्त की। मेट्रो के संगठनात्मक ढ़ाचे तथा महत्वपूर्ण मुद्दो की जानकारी करते हुए मेट्रो के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा बनायी। मीटिंग के अन्त में गोयल ने सभी अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेट्रो के प्रगति एवं आगामी परियोजनाओं पर पुरजोर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
Post a Comment