बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार की बडी सौगात

आरपीएससी और मंत्रालयिक चयन बोर्ड की भर्तियों में सभी वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क बराबर
जयपुर। राज्य सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश के बेरोजगार अभ्यार्थियों को बडी सौगात दी है। अब राजस्थान लोग सेवा आयोग और मंत्रालयिक चयन बोर्ड की भर्तीयों में आर्थिक रूप से कमजोर अभर्थियों को आवेदन शुल्क में बडी राहत दी है।
कार्मिक विभाग के अनुसार अभ्यार्थियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऐसे  सभी वर्गों के अभ्यार्थी जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम हैं उनको आवेदन शुल्क में एसटी एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की तरह छूट दे दी गई है।
असल में मंत्रालयिक चयन बोर्ड और आरपीएससी की भर्तियों के लिए समान्य व अन्य वर्गों से भारी भरकम आवेदन शुल्क लिया जा रहा था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से राहत देने की मांग की थी और सरकार ने इसे तत्काल मान लिया।