युद्ध अभ्यास - विजय प्रहार
जयपुर। गुलाबी नगरी स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान के फाॅर्मेशनों द्वारा युद्धाभ्यास - विजय प्रहार का सफल संचालन किया जा रहा है जिसमें लगभग 20000 से अधिक सैनिक पूरे जोष के साथ सूरतगढ़ के नज़दीक महाजन रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास में भाग ले रहे हैं। इस युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक बहुउद्देशीय हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। यह युद्धाभ्यास पश्चिमी सीमान्त क्षेत्र में समग्र आक्रमण के एक छोटे से हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाला अभ्यास है। जिसमें वायु-जमीनी संयुक्त आॅपरेशन में सैकड़ों लड़ाकू विमान, हजारों टैंक व तोपों के साथ वास्तविक खुफिया सूचनाऐं,चौकसी व गहन सर्वेक्षण का संयोजन स्थापित किया जा रहा है और समय-समय पर रसद समर्थन होगा।
महीने भर का अभ्यास अनिवार्य रूप से एक परमाणु छतरी के नीचे, हमारे विरोधी के दिल के करीब पंजाब क्षेत्र में बाधाग्रस्त इलाके में छेदक पैंतरेबाजी करने वाले युद्धाभ्यास में सैनिकों का अभ्यास करना है।
इस युद्धाभ्यास के दौरान दक्षिण पश्चिमी कमान के फार्मेशनों द्वारा नेटवर्क केंद्रित वातावरण में आज के अत्याधुनिक हथियारों के साथ समग्र संवेदनशील उपकरणों के प्रयोग, एयर केवलरी भूमिका के तहत् लड़ाकू हेलीकाॅप्टर की तैनाती व विषेष दस्तों द्वारा आक्रमणकारी नीति का अभ्यास किया जा रहा है। इस अभ्यास के दौरान फाॅर्मेशनों द्वारा परमाणु युद्ध के हालातों का सामना करने के लिए अपनाई जाने वाली नीतियों व अभ्यास को बेहतर बनाया जायेगा।
सप्ताह के अंतिम चरण में उच्च सैन्य अधिकारियों जिसमें जनरल बिपिन रावत, थल सेना अध्यक्ष व लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, आर्मी कमांडर दक्षिण पश्चिमी कमान के उपस्थित होने की संभावना है।
Post a Comment