एयु बैंक जयपुर मैराथन 4 फरवरी को 
उमंग, जोश और होंसलों का जश्न शुरू 
टी-शर्ट के साथ रैंप पर उतरी मिस और मिसेज राजस्थान की टाॅप माॅडल्स 
साथ ही शुरू 7 दिनों का दौड़ते कदमों का उत्सव  
हर दिन रनर्स गुलाबी शहर में घोलेंगे मोहब्बत, शांति और स्वच्छता के रंग 
20 देशों के साथ 75 हजार रनर्स के साथ दौडेंगे आयरनमैन एक्टर मिलिंद सोमन 
जयपुर। 4 फरवरी को होने वाली एयु बैंक जयपुर मैराथन का जश्न  शुरू हो गया है। शहर के रनिंग ट्रेक, पार्कों में सिर्फ मैराथन के रूट को लेकर डिसकसन चल रहा हैै। इसी उत्साह, उमंग और जोश के बीच सोमवार की शा म 7 दिनों के दौडते कदमों के उत्सव का आगाज हुआ। बाईस गोदाम स्थित हाॅलीडे इन होटल के सिटी सेंटर में 8 बजे ढोल-नगाडों के बीच फीमेल जयपुर रनर्स और मिस एंड मिसेज राजस्थान की टाॅप माॅडल्स हाई वोल्टेज म्यूजिक बीटस के साथ एयु  बैंक जयपुर मैराथन के 9वें सीजन की  ऑफिसियल टी-शर्ट पहने रैंप पर उतरी। आॅडियंस की तालियों ने उनका स्वागत किया। रनर्स और माॅडल्स ने विभिन्न राउंड में येलो, नियोन और व्हाइट कलर टी-शर्ट कैटेगरी को एग्जीबिट कर लाॅंन्च किया। मिस राजस्थान सिमरन शर्मा  और मिसेज राजस्थान प्रीति मीना शो  स्टाॅपर रही। इस फैशन सीक्वेंस को फ्यूजन ग्रुप और बाॅलीवुड फिल्म डायरेक्टर योगेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया। गीतासिंह ने कोरियोग्राफ किया।
एयु बैंक जयपुर मैराथन संस्कृति युवा संस्था और वल्र्ड ट्रेड पार्क की ओर से होगी। इस मौके पर आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर मैराथन के माध्यम से जयपुर शहर विश्व भर में पहचाना जाने लगा है। एम्स सर्टिफाइड जयपुर मैराथन में इस बार 20 से ज्यादा देशों के रनर मैराथन में भाग लेने आ रहे है। इस बार बॉलीवुड एक्टर, मॉडल, आयरनमैन मिलिंद सोमन पहली बार 21 किमी की जयपुर इंटरनेशनल हाफ मैराथन दौड़ते नजर आएंगे। वहीं एयु बैंक जयपुर मैराथन की विभिन्न कैटेगरी में 75000 से ज्यादा रनर हिस्सा लेंगे।
इन लोगों ने की शिरकत 
समारोह में जयपुर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इसमें सांसद रामचरण बोहरा, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा , वल्र्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड कल्चर सुबोध अग्रवाल, उपमहापौर मनोज भारद्धाज, एडिशनल डीजी अलोक त्रिपाठी, कमानडेट 5 बटालियन आरएसी हैदर अली जैदी, डीसीपी जयपुर वेस्ट अशोक गुप्ता, डी.आई.जी राजस्थान पुलिस हरी प्रसाद शर्मा,  डायरेक्टर राजस्थान टूरिज्म प्रदीप बोरड़, जॉइंट डायरेक्टर राजस्थान टूरिज्म आनंद के त्रिपाठी, ग्रुप हेड एयू बैंक मनोज टिबरेवाल, सीनियर एडवोकेट एच सी गणेशिया, डायरेक्टर जनरल एस.डी.आर.आई. संजीव सिंह, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, डिप्टी डायरेक्टर चिकित्सा विभाग गोविन्द पारीक आदि मौजूद रहे।

7 दिन का उत्सव, 7 खास दिन 
सोमवार से आगाज हुए एयु बैंक जयपुर मैराथन वीक में अब हर दिन जयपुराइटस मिलकर कई एक्टिविटीज करेंगे। उत्सव का जश्न  मनाएंगे। इसमें 30 जनवरी को सोशल मीट, 31 जनवरी को जयपुर मैराथन टोर्च सेरेमनी, 2 फरवरी को हेल्थ एंड लाइफस्टाइल एक्सपो की शुरुआत युथ हॉस्टल में होगी। 2 फरवरी को एक्सपो के दौरान जयपुर रनर्स अवार्ड और नियोन फिटनेस पार्टी आयोजित होगी। 3 फरवरी को जयपुर मैराथन के पेसर्स की मीट, मिलिंद सोमन के साथ चैट शो और गुस्तोरा पास्ता पार्टी आयोजित होगी। 4 फरवरी की सुबह 4 बजे फुल मैराथन से जयपुर मैराथन की शुरुआत होगी।