मिस राजस्थान आर्गेनाईजेशन के मॉडल्स के साथ जयपुर रनर्स होंगी रैंप पर 4 फरवरी को जयपुर करेगा कदमताल पूरी दुनिया के साथ जयपुर। गुलाबी नगर की गुलाबी सुबह में दोडेंगी दुनियां और पूरा जयपुर देगा उनका साथ और मनायेगा दोड़ते क़दमों का उत्सव। देश की सबसे बड़ी मैराथन के रूप में स्थापित हो चुकी एयू बैंक जयपुर मैराथन की लॉन्चिंग सेरेमनी सोमवार 29 जनवरी को 22 गोदाम स्थित हॉलिडे इन् जयपुर सिटी सेण्टर में होगी। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा आने वाले रविवार 4 फरवरी को एयू बैंक जयपुर मैराथन का नवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है।
पूरी दुनिया में पिंक सिटी के नाम से मशहुर , हमारी छोटी काशी " जयपुर " जो की अपनी स्थापत्य कला व बसावट के लिए जाना जाता है। अपनी मेजबानी से सब पर छाप छोड़ने वाले इस सह्रदय शहर में 4 फ़रवरी को देश ओर दुनियाँ के धावक दोड़ते क़दमों के उत्सव एयु बैंक जयपुर मेराथन में शिरकत करने आ रहे है। जयपुर के इस जश्न में आने वाले सात दीनों तक जिसमे सुबह से शाम तक हम सब मिलकर अनेक तरीको से जयपुर का जश्न मनाएगे। इस आयोजन को बेहतर व यादगार बनाने के लिए इसमें उन सभी कारणों को शामिल किया गया है जो आपको आपके शहर के और नजदीक लाते है। सात दिन अनेक आयोजन होंगे जो अपने शहर और सेहत से प्यार करना सिखाएँगे। अनेक कार्यक्रमों को संजोकर 29 जनवरी से 4 फ़रवरी तक जयपुर मेराथन वीक का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि भव्य लॉन्चिंग सेरेमनी में इस बार की मैराथन टीशर्ट लांच की जायेगी और साथ ही जयपुर मेराथन फेस्टीविटी वीक में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर जयपुर शहर की हस्तियाँ भी मोजूद रहेगी।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमेन अनूप बरतरिया ने बताया की इस साल मैराथन में 30 से ज़्यादा देशों के लोग पार्टिसिपेट करने वाले है और फुल मेराथन,हाफ मेराथन के साथ पहली बार आइआइइएमआर 10 किलोमीटर की टाइम्ड रन की केटेगरी भी शामिल की गयी है,जिसको लेकर लोगों में खासा क्रेज है।
ये होंगी रैंप पर मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन की मॉडल्स अलग अलग केटेगरी की मैराथन टी शर्ट पहनकर रैंप वाक करेंगी। मिस राजस्थान 2017 सिमरन शर्मा, मिसिज राजस्थान 2018 प्रीती मीना के साथ मॉडल तोशी,अक्षिता चौधरी,अलीशा खान,आशिमा सुथार,प्रियंका शर्मा,साइना शर्मा और सोनू छाबरा वाक करेंगी। साथ ही जयपुर रनर्स टीम से किरन जीत, नीरजा, रेणुका,दिशा,पूजा,निधि,सुरभि चौधरी,अभिलाषा,सारिका और डॉ रमा भी रैंप पर होंगी। इस फैशन सीक्वेंस को फ्यूज़न ग्रुप डायरेक्टर योगेश मिश्रा डायरेक्ट करेंगे और कोरियोग्राफ गीतासिंह करेंगी।
पूरी दुनिया में पिंक सिटी के नाम से मशहुर , हमारी छोटी काशी " जयपुर " जो की अपनी स्थापत्य कला व बसावट के लिए जाना जाता है। अपनी मेजबानी से सब पर छाप छोड़ने वाले इस सह्रदय शहर में 4 फ़रवरी को देश ओर दुनियाँ के धावक दोड़ते क़दमों के उत्सव एयु बैंक जयपुर मेराथन में शिरकत करने आ रहे है। जयपुर के इस जश्न में आने वाले सात दीनों तक जिसमे सुबह से शाम तक हम सब मिलकर अनेक तरीको से जयपुर का जश्न मनाएगे। इस आयोजन को बेहतर व यादगार बनाने के लिए इसमें उन सभी कारणों को शामिल किया गया है जो आपको आपके शहर के और नजदीक लाते है। सात दिन अनेक आयोजन होंगे जो अपने शहर और सेहत से प्यार करना सिखाएँगे। अनेक कार्यक्रमों को संजोकर 29 जनवरी से 4 फ़रवरी तक जयपुर मेराथन वीक का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि भव्य लॉन्चिंग सेरेमनी में इस बार की मैराथन टीशर्ट लांच की जायेगी और साथ ही जयपुर मेराथन फेस्टीविटी वीक में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर जयपुर शहर की हस्तियाँ भी मोजूद रहेगी।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमेन अनूप बरतरिया ने बताया की इस साल मैराथन में 30 से ज़्यादा देशों के लोग पार्टिसिपेट करने वाले है और फुल मेराथन,हाफ मेराथन के साथ पहली बार आइआइइएमआर 10 किलोमीटर की टाइम्ड रन की केटेगरी भी शामिल की गयी है,जिसको लेकर लोगों में खासा क्रेज है।
ये होंगी रैंप पर मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन की मॉडल्स अलग अलग केटेगरी की मैराथन टी शर्ट पहनकर रैंप वाक करेंगी। मिस राजस्थान 2017 सिमरन शर्मा, मिसिज राजस्थान 2018 प्रीती मीना के साथ मॉडल तोशी,अक्षिता चौधरी,अलीशा खान,आशिमा सुथार,प्रियंका शर्मा,साइना शर्मा और सोनू छाबरा वाक करेंगी। साथ ही जयपुर रनर्स टीम से किरन जीत, नीरजा, रेणुका,दिशा,पूजा,निधि,सुरभि चौधरी,अभिलाषा,सारिका और डॉ रमा भी रैंप पर होंगी। इस फैशन सीक्वेंस को फ्यूज़न ग्रुप डायरेक्टर योगेश मिश्रा डायरेक्ट करेंगे और कोरियोग्राफ गीतासिंह करेंगी।

Post a Comment