डॉ.गिरीश चौहान बने जेएमए के अध्यक्ष
जयपुर। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष पद पर डॉ.गिरीश चौहान को अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सचिव पद पर नरेश सोनी का निर्वाचन किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र खिप्पल,संजय सकरवाल,प्रेसिडेंट इलेक्ट के लिए तरुण पाटनी निर्वाचित हुए।
Jaipur Medical Association, Latest News Jaipur Medical Association,
 jaipur medical association jma jaipur rajasthan election