आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी मीट आयोजितः पूर्व छात्रों ने जूनियर्स से बातचीत और विचारों का आदान-प्रदान किया
जयपुर, 25 फरवरी, 2018। भारत की वैश्विक स्तर पर मान्य एवं शीर्ष हैल्थकेयर रिसर्च इंस्टीट्यूट, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने  ‘ग्राण्ड एल्यूमिनी मीट-2018‘ अपने जयपुर स्थित परिसर में शानिवार को आयोजित की। इस नियमित आयोजन में 100 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया और आईआईएचएमआर में बिताए अपने पुराने दिनों की स्मृति को ताजा किया।

इस मीट में देश के विभिन्न इलाकों से आए पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। अनेक विद्यार्थियों ने अपने परिवार जनों के साथ विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया, और इस आयोजन को और मनोरंजक बनाया। इस अवसर पर ष्डाउन द मेमोरी लेनष् नामक एक फिल्म दिखाई गई जिससे विद्यार्थियों की पुरानी यादे ताजा हो गई।
इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डाॅ. एस.डी. गुप्ता ने पूर्व छात्रों का स्वागत किया और कहा की यह संस्था ईंट पत्थरों से नही बनाई जाती अपितु इन पूर्व छात्रों, फेकल्टीज एवं विद्यार्थियों के कारण बनती है। डाॅ. गुप्ता ने आगे कहा कि विकास एवं केरियर विकास के लिए किसी को भी बदलाव अपनाना पड़ता है। जीवन में सफलता के लिए टेक्नोलाॅजी में नई सोच, शोध, एवं शिक्षा को जीवन में आत्मसात किया जाना चाहिए।
उद्घाटन के पश्चात इस कई रोमांचक गतिविधियां आयोजित की गई जिनमें फन गेम्स, ए सीरीज आॅफ आइस ब्रेकिंग सेशन्स के साथ ही छात्रों द्वारा कुछ अद्भुत प्रदर्शन एवं संगीत के आयोजन विवि परिसर में किए गए। शाम को गाला डिनर का आयोजन किया गया जो छात्रों का एक नेटवर्क बनाने का अच्छा अवसर था। प्रत्येक पूर्व छात्र अपने आपको धन्य महसूस कर रहा था क्यों कि उनके केरियर का मार्ग और उनका मूल्य सृजन आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और इसकी फैकल्टीज के कारण बन सका।
कार्यक्रम की शुरूआत सहायक प्रोफेसर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी डाॅ. अभिषेक दाधीच के स्वागत भाषण के साथ हुई। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रो-पे्रसिडेन्ट डाॅ. पीआर सोढाणी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सभी धाराओं के पूर्व विद्याथी्र जिनमें हेल्थ, हाॅस्पिटल, रूरल मैनेजमेंट, फार्मा मैनेजमेंट के साथ ही मास्टर्स आॅफ पब्लिक हैल्थ के पूर्व छात्र एक साथ एक ही मंच पर एकत्र हुए हैं। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक डाॅ. अशोक कौशिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

IIHMR UNIVERSITY ORGANIZES ALUMNI MEET: EX-STUDENTS INTERACT WITH JUNIORS EXCHANGE IDEAS
On the occasion, Chairman, IIHMR University, Dr. SD Gupta welcomed the alumni and said that institutions are not built by brick and mortar but by ideas, alumni, faculty and students. Dr. Gupta further said that for growth and career development one has to adapt to change. New approaches in technology, research and education should be accepted to achieve success in life.
Post the inauguration; the event had exciting activities such as fun games, a series of ice breaking sessions, some amazing performances by the students and musical session which was organised at the campus.  The gala dinner in the evening provided a great opportunity to network. Every alumnus were feeling blessed while they had a great career path because of their value creation by IIHMR University and its faculties.
The programme was kicked-off with the inaugural welcome address by Asst. Professor, IIHMR University, Dr. Abhishek Dadhich. Pro-President, IIHMR University, Dr. PR Sodani said that this is the first time that alumni from all streams including Health and Hospital, Rural Management, Pharma Management as well as alumni from Masters of Public Health have collected on one platform. Dean, Academics, IIHMR University, Dr Ashok Kaushik extended vote of thanks.