केरल की तर्ज पर राजस्थान में भी लगे फैट टैक्स—डॉ.भंडारी
जयपुर। मोटापा के मामले में भारत ​तीसरे स्थान पर है और देश के पहले राज्य के तौर पर केरल ने मोटापा रोकने के लिए ​अभियान भी चलाया है,अब ऐसे अभियान की राजस्थान में जरूरत है। यह कह​ना है इंदोर के रोबोटिक बेरियाट्रिक संर्जन डॉक्टर मोहित भंडारी का। उनका कहना है कि केरल सरकार जंक फूड पर 14.5 फीसदी टैक्स लगा चुकी है। जापान और डेनमार्क ने भी कई साल से ऐसे ही टैक्स के जरिये मोटापे के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। मोटापे के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। ऐसे में राजस्थान में भी सरकार को इसपर रोक के लिए बेहतर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि  पिछले कुछ सालों में बच्चों ख़ासकर शहरी बच्चों में मोटापे की समस्या बहुत बढ़ी है और इसका कारण जंक फूड ही है।

साथ ही युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने कहा कि मोटापे पर अब सरकार को पहल करते हुए इसे बिमारी घोषित कर देनी चाहिए। डॉक्टर मोहित ने रविवार से जयपुर में मोहक बेरियाट्रिक एंड रो​बोटिक्स के नए क्लिनीक का शुभारंभ किया। जिसमें पहले दिन नि​शुल्क परामर्श दिया गया,अब मरीजों को विडियों कांफ्रेस के माध्यम से देखा जाएगा और आॅपरेशन इंदौर में होंगे। 
राजस्थान नंबर तीन पर 
डॉक्टर भंडारी ने कहा कि राजस्थान ओबोसिटी के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है,लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। अधिकांश लोग सस्ते के चक्कर में कचौरी—समोसे खाकर पेट भर लेते है,लेकिन ये अधिक कैलोरी देते है,जिससे मोटापा बढ़ता है और व्यक्ति अधिक बिमारियों में घिरता चला जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को पहल करते हुए ऐसे उत्पादों पर कैलोरी के अनुसार टैक्स लगा देना चाहिए,ताकि मोटोपे पर रोक लगाई जा सके। 



Mohak Bariatrics & Robotics,dr mohit bhandari indore mohak bhandari jaipur, mohak bariatrics and robotics indore madhya pradesh, cost of bariatric surgery in indore, mohak hospital bariatric surgery cost,
mohak hospital indore contact number,weight loss surgery hospital indore madhya pradesh,jaipur Bariatrics surgery hospital