न्यूवोको और जादवपुर विश्वविद्यालय मेें सहभागिता
कोलकाता। न्यूवोको विस्ता कॉर्प लिमिटेड (पूर्व में लाफार्ज इंडिया लिमिटेड), एक प्रमुख भवन निर्माण सामग्री कंपनी और द स्कूल ऑफ इनवॉयरमेंटल स्टडीज, जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने 3 सेमेस्टर डिप्लोमा कोर्स इन इंडस्ट्रीयल सेफ्टी एंड इनवॉयरमेंटल मैनेजमेंट (डीआईएसईएम) शुरू करने के लिए सहभागिता करार किया है। इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम का परिचय निश्चित रूप से औद्योगिक और विनिर्माण संगठन में एचएसई (स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण) कर्मियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की प्रयास करेगा जो फैक्ट्रीज एक्ट 1948 के अनुसार एक वैधानिक आवश्यकता है और इसके बाद अन्य बदलाव होंगे।
इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन जेयू के मुख्य परिसर में प्रो.पी.के. घोष, प्रो उप-कुलपति, जेयू, डॉ. प्रबल बंदोपाध्याय, प्रमुख, स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण, न्यूवोको विस्ता, प्रो. समिता सेन, डीन, इंटरडिसीप्लिनरी स्टडीज लॉ एंड मैनेजमेंट फैकल्टी, जेयू, डॉ. जॉयदीप मुखर्जी, यूजीसी एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ इनवॉयरमेंटल स्टडीज, जेयू, सुश्री मधुमिता बसु, चीफ ऑफ सेल्स, मार्केटिंग एंड इनोवेशन, न्यूवोको, और श्री सुनील महाजन, प्रमुख, विनिर्माण और एससीएम, न्यूवोको के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ.प्रबल बंदोपाध्याय ने कहा कि हम जादवपुर विश्वविद्यालय जैसे एक उच्च प्रतिष्ठित संस्थान के साथ सहयोग करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह अपनी तरह की पहली पहल है जिसमें एक उद्देश्य के तहत औद्योगिक सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन को एकीकृत करना है। इसके साथ ही व्यवहार विज्ञान की अवधारणा को प्रस्तुत करना है, जो एक ईएचएस प्रोफेशनल के लिए आवश्यक है। अगले कुछ सालों में निर्माण, निर्माण क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल और लॉजिस्टिक्स जैसे सेवा क्षेत्र, इस पाठ्यक्रम की शुरूआत के साथ ही इस क्षेत्र में बहुत बड़ा विकास होगा, प्रोफेशनल को लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना और ऑपरेशन से जुड़े पर्यावरणीय चुनौतियों को कम करने के लिए अधिक कुशलता प्राप्त होगी। हमारा प्रयास युवा छात्रों के लिए एक नया प्रवेश द्वार खोलना है जो कि इस प्रोफेशन को अपनाने के इच्छुक हैं और इसके साथ ही हम हमारे देश के विकास में एक छोटा सा योगदान करना चाहते हैं। 
पाठ्यक्रम को इस प्रकार से कस्टमाइज किया गया है ताकि छात्रों को अधिक से अधिक औद्योगिक अनुभव  मिले। पाठ्यक्रम को श्रमिकों के साथ भी जोड़ा गया है ताकि कुशल श्रम की बढ़ती आवश्यकता को पूरा किया जा सके और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लाया जा सके। इसमें कई विषयों को कवर किया जाएगा जिसमें पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरणीय नियमों और विनियम, आपदा प्रबंधन और विभिन्न क्षेत्रों के एचएंडएस प्रबंधन का महत्व शामिल है। आवेदन की अवधि में छात्रों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इस कोर्स में 130 से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके थे जिसमें से 30 छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से पाठ्यक्रम के लिए चुना गया था। फाइनल प्रमाण पत्र संयुक्त रूप से जादवपुर विश्वविद्यालय और न्यूवोको द्वारा जारी किया जाएगा। 
Nuvoco and Jadavpur University launch a 3-Semester Diploma in Industrial Safety
 Environmental Conservation, Environmental Rules and Regulation; Importance of Disaster Management, and H&S management of different sectors
3 Semester Diploma course in Industrial Safety and Environmental Management DISEM