फैशन के फलक पर उतरे फिल्मी सितारे
जयपुर कोट्योर शो-सीजन 5 की हुई भव्य शुरूआत
फैशन शो में डिजाइनर हिम्मत सिंह के लिए अभिनेता राजीव खण्डेलवाल और जूही दीवान के लिए अभिनेत्री गौहर खान ने की कैटवॉक, शैली-अंशिका, रिद्धिमा गोधा-गौरव गौड़, हीना मोदी सहित एक दर्जन डिजाइनर्स ने किए कलेक्शन शोकेस
कल होगा दो दिवसीय फैशन शो का समापन
जयपुर, 23 फरवरी। वातावरण में गुंजायमान होती म्यूजिकल बीट्स के बीच ग्लैमर और फैशन की रंगत से सराबोर होकर रैम्प पर कैटवॉक करती मॉडल्स, फैशन डिजाइनर्स के साथ रैम्प पर शो स्टॉपर के रूप में मौजूद फिल्मी सितारे और समर-स्पिं्रंग सीजन के फैशन के लुभावनेपन का आनंद उठाते फैशनप्रेमी। कुछ ऐसा ही नजारा था राजस्थान के प्रतिष्ठित जयपुर कोट्योर शो-सीजन 5 के पहले दिन का। सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियो में आयोजित किए गए इस दो दिवसीय फैशन शो में करीब एक दर्जन फैशन डिजाइनर्स ने अपनी नायाब कारीगरी से उपस्थित फैशनप्रेमियों को रू-ब-रू करवाया। मिस इण्डिया फेम मॉडल्स के साथ हीएलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर विभिन्न डिजाइनर्स के परिधानों को शोकेस किया। जयपुर कोट्योर शो के उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी मुख्य अतिथि, विधायक सिद्धि कुमारी, ज़ी समूह के रीजनल हैड जगदीश चन्द्र, जयपुर महापौर अशोक लाहोटी तथा एनएस पब्लिसिटी से जे.डी. माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर स्विशइन के सीईओ महावीर प्रताप शर्मा, मैपल प्रोडक्शन्स की डायरेक्टर स्वीटी सोनी, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट जस्सी छाबड़ा सहित शहर के गणमान्यजन मौजूद थे।
जयपुर कोट्योर शो के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि शो की ओपनिंग सीक्वेंस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह के नाम रही, जिसमें उन्होंने समर-स्प्रिंग का मेन्सवीयर कलेक्शन शोकेस किया जिसमें बीच वीयर्स के साथ ही डेस्टिनेशन वैडिंग्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई 25 डेªसेज शामिल थीं। हिम्मत सिंह के शो में बॉलीवुड अभिनेता राजीव खण्डेलवाल शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर मौजूद रहे। इसके बाद गुजरात के फैशन डिजाइनर हीना मोदी, दीपक, प्रीति, रिशिका, मिली पटेल, अंशुमान नायर का कलेक्शन पहनकर मॉडल्स ने कैटवॉक की। अगले क्रम में शैली करवा-अंशिका जोधका ने कलेक्शन ‘‘गॉरमेट’’ शोकेस किया, जिसमें समर सीजन के कूल एवं फ्रैश लुक को परिधानों के जरिए दर्शाया। फैशन लेबल फ्यूशिया के डिजाइनर रिद्धिमा गोधा-गौरव गौड़ ने रेडी टू वीयर कॉकटेल डेªसेज और ईवनिंग गाउन्स का कलेक्शन ‘‘डेट नाइट’’ शोकेस किया। जयपुर की ही फैशन डिजाइनर जूही दीवान ने फैशन शो के दौरान कलेक्शन ‘‘हरनूर’’ शोकेस किया। उनके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने बतौर शो स्टॉपर कैटवॉक कर माहौल को ग्लैमर से सराबोर कर दिया। पहले दिन के फिनाले शो में डिजाइनर महिपाल सिंह का कलेक्शन ‘‘डे टू नाइट डेªसिंग’’ प्रदर्शित किया जिसमें ऑफिस वीयर्स, पार्टी वीयर, कैजुअल वीयर्स शामिल रहे। सभी मॉडल्स और सेलिब्रिटीज का मेकअप और हेयर स्टाइलिंग सेलिब्रिटी आर्टिस्ट जस्सी छाबड़ा ने की, वहीं फैशन शो की कोरियोग्राफी शाय लोबो ने की।
जयपुर कोट्योर शो के डायरेक्टर दीपक नाहर ने बताया कि शो के दूसरे दिन 24 फरवरी 2018 के ओपनिंग फैशन डिजाइनर मोहित फलोड़ रहेंगे। इस दौरान एकता-पार्थ अजमानी, प्रियंका वर्मा, शिवम चौधरी, जयराज सकारिया, राहुल जोशी व डिमोली शाह, प्रतीक जेठवानी आदि डिजाइनर्स भी अपने कलेक्शन प्रजेन्ट करेंगे। दूसरे दिन की फिनाले डिजाइनर आशना वासवानी होगीं। अभिनेत्री संगीता बिजलानी डिजाइनर मोहित फलोड़, अभिनेता राहुल रॉय, अभिनेत्री रितु शिवपुरी और स्पिलिटज्विला फेम एक्टेªस मोनिका मेरीजेन फैशन डिजाइनर आशना वासवानी के लिए रैम्प पर बतौर शो स्टॉपर कैटवॉक करेंगे।
Spring 2018 Couture Fashion shows jaipur,himmat singh fashion show
Post a Comment