बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को मिला 'मोस्ट अपकमिंग इंजीनियरिंग कॉलेज' अवार्ड
नई दिल्ली। बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की ओर से 'मोस्ट अपकमिंग इंजीनियरिंग कॉलेज' का अवार्ड मिला है। एसोचैम के 11वें प्रतिष्ठित उच्चतर शिक्षा सम्मेलन के दौरान नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवाड्र्स 2018 के तहत यह अवार्ड माननीय मानव संसाधन विकास (उच्चतर शिक्षा) राज्य मंत्री डॉ. सत्य पाल सिंह ने बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. बीएस सत्यनारायण और बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अभय शर्मा को प्रदान किया।
एसोचैम की ओर से नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड शिक्षा में "गुणवत्ता सुधार और शिक्षा की गुणवत्ता व रोजगारपरकता को बढ़ाने के लिए विश्व स्तरीय शोध एवं नवोन्मेश पर जोर देने वाली व्यवस्था बनाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को दिया जाता है। येे पुरस्कार देशभर में शिक्षण संस्थानों और सेवा प्रदाताओं की ओर से उनके शानदार नवोन्मेश और मूल्यवान योगदान को रेखांकित करते हैं, साथ ही शिक्षा के उद्योग में मील का पत्थर स्थापित करते हैं। विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों का आकलन उनके नवोन्मेष, पहुंच, चुनौतियों से पार पाने की क्षमता, उपलब्धियों और अन्य क्षमता के आधार पर किया जाता है।
बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के प्रमुख अक्षय मुंजाल ने कहा, यह बीएमएल यूनिवर्सिटी में हम सभी के लिए सम्मान का क्षण है। नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड हमारी टीम के कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यूनिवर्सिटी के ओर से मैं माननीय मंत्री डॉ. सत्य पाल सिंह जी और एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करता हूं।
bml munjal university latest news,BML Munjal University's School of Engineering and Technology bags 'Most Upcoming Engineering College' Awards
Post a Comment